You are here
Home > slider > विकास कार्य रूकने से परेशान, मध्यप्रदेश के मुरैना का नौजवान

विकास कार्य रूकने से परेशान, मध्यप्रदेश के मुरैना का नौजवान

Share This:

मुरैना में आज मुख्यमंत्री की आज जनसभा होनी थी, सभा हुई भी, लेकिन जैसे ही सभा समाप्त हुई और मुख्यमंत्री  चले गए, ठीक उनके जाने के बाद कुछ युवा हाथों में सोनिया मीणा हटाओ मुरैना बचाओं के पोस्टर लेकर हेलीपैड की तरफ बढ़ने लगे।

मुरैना की अम्बाह तहसील के खजूरी गांव में असंगठित मजदूरों व तेंदू पत्ता संग्राहको के सम्मेलन के दौरान अति गरीब लोगों को राहत राशि वितरण करने के बाद मुख्यमंत्री जैसे ही हेलीपैड पर पहुंचे, वैसे ही गांव के युवाओं ने मुरैना की जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री सोनिया मीणा आईएएस के विरूद्ध हंगामा करना शुरू कर दिया।

यह युवा सोनिया मीणा पर गांव विकास के कार्य रोकने का आरोप लगा रहे थे। मुख्यमंत्री के जाने के बाद इन युवाओं ने मुरैना के प्रभारी मंत्री को घेरकर अपनी बात कही, और सुश्री सोनिया मीणा को कहीं स्थानांतरित करने की मांग की।

इस बात पर प्रभारी मंत्री ने कहा कि इस संबंध में मुख्यमंत्री से चर्चा कर निर्णय लिया जायेगा। अम्बाह-पोरसा क्षेत्र के यह ग्रामीण युवा दिमनी के पूर्व विधायक शिवमंगल सिंह तोमर के समर्थक माने जाते हैं और श्री तोमर के सानिध्य में ही मुख्यमंत्री तथा प्रभारी मंत्री से मिलकर अपनी बात कहने आये थे।

हिंद न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिरिराज शर्मा

Leave a Reply

Top