केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी ने कानपुर के सर्किट में मीडिया से मुखातिब हुए जहां उन्होंने ‘साफ नीयत सही विकास ’ को लेकर सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर उपलब्धियां बताई।
उन्होंने कहा कि कानपुर से ही पीएम मोदी ने 2014 में चुनाव का शुभारंभ किया था और आज मोदी सरकार ने जातिवाद, सम्प्रदायवाद, क्षेत्रवाद, सीमाओं को तोड़कर एक नए विकास को लेकर एक राष्ट्रव्यापी आंदोलन खड़ा किया। देश हो या विदेश में पूरी दुनिया में भारत के लोगों को सोचने का तरीका व्यापक रुप से बदला है।
देश हित में लिए गए कड़े और बड़े फैसले
मोदी सरकार का आतंकवाद पर सर्जिकल स्ट्राइक, नोटबन्दी का कड़ा फैसला, आर्थिक सुधार जैसे कड़े और बड़े फैसले लिए गए, जिसको देश हित के लिए पीएम मोदी ने मजबूती से पेश किया उसका नतीजा यह रहा कि आज देश के लोग संतुष्ट है।
वो कहते थे कि हज सब्सिडी क्यों खत्म नहीं की जाती मोदी सरकार ने एक झटके में हज सब्सिडी खत्म कर दी । जानकारी के लिए बता दूं कि 2013-14 में टेक्स देने वालों की संख्या 80 प्रतिशत से बढ़कर 7 करोड़ हो गई है। वही, 1 करोड़ से ज्यादा लोग जीएसटी में पंजीकृत हुए है, आने वाले दिनों में देश की जीडीपी ज्यादा से ज्यादा होगी। विपक्षी पार्टियां हर समय पोलिटिकल सिस्टम के विकास को बाधित करते रहे उसको किस तरह से पटरी से उतारा जाए ये कोशिश होती रही लेकिन फिर भी जनादेश और देश की ताकत से विकास की गाड़ी चलती रही।
आज सकारात्मक माहौल बन गया है, यह पहला मौका होगा कि अमेरिका से लेकर अरब, अफ्रीका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक दुनिया का कोई देश नही हुआ जो उम्मीद से भारत की तरफ न देख रहा हो।
आज इजराइल के राष्ट्रपति प्रोटोकाल तोड़ कर सम्मान करते है, वो सवा सौ करोड़ भारतीय लोगों का सम्मान है,इससे भारत की ताकत बढ़ेगी और लोगों की ताकत बढ़ेगी।
अभी इन्हें 20 साल और तैयारी करनी होगी
पिछले कई सालों के दौर में देश बर्बाद होता रहा लेकिन जबसे मोदी सरकार ने कदम रखा इस दौर का विकास होना शुरू हो गया
उस दौर में बेनामी सम्पत्ति की लंबी लाइन थी जिस पर अब लगाम लगी है, 3लाख से ज्यादा फर्जी कम्पनियों को ब्लैकलिस्ट के साथ मुकदमे और ज़ब्त किये गए। आज स्वास्थ्य, महिलाओं व सड़क के क्षेत्र में जो काम हुआ है,उस दौर में बहुत बड़ा बदलाव आज इस मोदी सरकार में देखने को मिला है। पेट्रोल पर बोले कि चिंता मत कीजिये जल्दी समाधान होगा, बढ़ती हुई पेट्रोल की कीमत को लेकर सरकार चिंतित है।
आज 4 वर्ष में हमारी सरकार को संतोष है कि इन 4 सालों में देश को ऐसा पीएम मिला जिसके ऊपर कोई विपक्षी खड़ा ही नही हुआ। वाराणसी में पुल हादसा और कानपुर में शराब से हुई मौतों पर मीडिया का जवाब देते हुए कहा कि योगी जी की सरकार संवेदनशील है और लगातार कार्य कर रही है, कोई भी हो उस पर कार्यवाई होगी। 2019 में चुनाव को लेकर विपक्षी पार्टियों पर वार करते हुए कहा कि यह भानुमति का पिटारा और बिगड़ी मण्डली का कुनबा है मायावती और अखिलेश, सोनिया गांधी, ,ममता अभी इन्हें 20 साल और तैयारी करनी पड़ेगी। हम लोग तो ऐसे ही देश के लिए काम करते रहेंगे। जो काम करता है वो बोलते नहीं है जो काम हमने किया वह ऐसे ही तेजी से चलता रहेगा।
ट्रिपल तलाक कुरीति और कुंठा का प्रतीक है अपने देश में बालविवाह, विधवा सामाजिक जैसी कुरीतियां थी समय पर उसका समाप्त किया गया।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह]