पिछले 18 घंटे से दिल्ली के मालवीय नगर इलाके के एक गोदाम में भीषण आग लगी थी जिस पर अब काबू पा लिया गया है। आग ने इतना विकराल रूप धारण किया था कि दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को इस बुझाने के लिए एयरफोर्स के हेलीकॉप्टर की मदद लेनी पड़ । इस आग की दहशत के चलते आसपास रहने वाले लोगों ने पूरी रात गलियों में गुजारी।
इस गोदाम के एक तरफ रिहायशी इलाका है तो दूसरी तरफ निरंकारी पब्लिक स्कूल। ऐसे में सवाल ये उठता है कि रबड़ और केमिकल के इस गोदाम को बनाने की इजाजत किसने दी। पुलिस अब इस बात की भी जांच करेगी। आग ज्यादा न फैले इसके लिए रात को ही केमिकल से भरे ड्रमों को यहां से बाहर निकाल लिया गया।
मौके पर मौजूद एक शख्स की मानें तो जब मंगलवार शाम आग लगी तो उसे बुझाने का दावा किया गया था, लेकिन शाम को तेज हवा चलने के कारण आग फैलने लगी और देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया।