You are here
Home > slider > गंभीर पत्रकारिता के लिए हर पक्ष का अवलोकन करना है जरूरीः दुष्यंत चौटाला, सांसद

गंभीर पत्रकारिता के लिए हर पक्ष का अवलोकन करना है जरूरीः दुष्यंत चौटाला, सांसद

Share This:

फरीदाबाद। हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में इंडिनल नेशनल लोकदल के नेता व युवा सांसद दुष्यंत चौटाला ने कहा कि बहुत जल्दी तरक्की पाने के लिए युवा पत्रकार कई बार तथ्यों से हट जाते हैं। गंभीर पत्रकारिता के लिए हर पक्ष का अवलोकन करना जरूरी हैं। सोशल मीडिया पर बहुत जल्दी कई बार लोग बिना जानकारी के मेसेज फारवर्ड कर देते हैं। इसका खामियाजा भी होता है। चौटाला फरीदाबाद के अरावली गोल्फ क्लब में एनसीआर मीडिया क्लब की आेर से हिन्दी पत्रकारिता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे।
उन्होंने कहा कि एक वरिष्ठ पत्रकार जिस स्तर पर पहुंचा है उतने मुकाम तक जल्द से जल्द पहुंचने की चाह में कई बार युवा पत्रकार गलत रिपोर्ट पेश करा देते है। कई बार बिना तथ्यों की जांच किए खबरें आ जाती हैं। पत्रकारिता एक जिम्मेदारी का काम हैं। इससे समाज के सभी वर्ग जुड़े हैं। लोग इस पर भरोसा करते हैं। सभी पत्रकारों को चाहिए की खबरों में हर पहलुआें को देखें। उनके लेखनी से किसी का पक्षपात न हो। उन्होंने कहा कि पत्रकार समाज का आईना है। वह एक एेसी तसवीर पेश करता है जिससे पूरे देश को देखा जा सकता है। यह आसान काम नहीं है। अच्छे पत्रकारों की समाज हमेशा कद्र करता हैं।
पत्रकारिता में हरियाणा में बहुत काम हुआ हैं। उन्होंने कहा कि यहां आकर हमें पता चला कि हरियाणा से 1865—1866 में पहली बार अखबार चला। यह अपने आप में उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने जिस तरह पत्रकारों का शोषण किया वह किसी से छिपा नहीं है। इनेलो की सरकार आते ही पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे। अपने दादा आेमप्रकाश चौटाला का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि उस वक्त पत्रकार निर्भिक था। उसे किसी भी तरह का भय नहीं था। इस मौके पर हरियाणा पत्रकार संघ के अध्यक्ष केबी पंडित ने कहा कि वह अर्से से पत्रकारों के हित के लिए काम कर रहे हैं। उनकी मांग रही है कि हरियाणा में पेंशन के लिए एक्रीडेशन की शर्त खत्म की जाए। इसके साथ ही पत्रकारों की सुरक्षा को प्रमुखता दी जाए। इस मौके पर प्रांत के अलग—अलग हिस्सों से आए पत्रकारों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में एनसीआर मीडिया क्लब के अध्यक्ष अमित नेहरा, महासचिव नवीन धमीजा समेत अन्य लोग भी उपस्थित थे।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए फरीदाबाद से अभिषेक

Leave a Reply

Top