कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 बूथों पर ओर महाराष्ट्र की भंडारा गोंदिया लोकसभा क्षेत्र के 49 बूथों पर फिर से आज मतदान करवाएं गए। इससे पहले सोमवार को 4 लोकसभा और 10 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुए थे, लेकिन इस बीच कई जगहों से ईवीएम मशीनों में गड़बड़ी की खबरें आई थी। इसकी शिकायत चुनाव आयोग से भी की गई थी, जिसके बाद आज कुल 123 पोलिंग बूथों पर पुनर्मतदान करवायाे गए।
कैराना लोकसभा उपचुनाव में 73 बूथों पर 58.75 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई।
सहारनपुर के नकुड़ में 54.25 तो गंगोह में 52.35 फीसदी वोटिंग दर्ज की गई
शामली विधानसभा में 3 बजे कर 50.51 फीसदी वोटिंग हुई
कैराना में 1 बजे तक 40.07 वोटिंग दर्ज
सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी हुआ मतदान
गंगोह में लगी मतदाताओं की लंबी कतारें।
नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के 23, गंगोह विधानसभा क्षेत्र के 44, थानाभवन विधानसभा क्षेत्र के एक और शामली के 5 मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान हो रहा है।
चुनाव आयोग ने कैराना में 500 अतिरिक्त वीवीपैट मशीनें उपलब्ध कराई है। किसी भी तरह की गड़बड़ी से निपटने के लिए 20 अतिरिक्त इंजीनियर भी मौके पर तैनात किए गए हैं।
123 बूथों पर पुनर्मतदान शुरू