You are here
Home > अन्य > गाजीपुरः सड़क बनाने के लिए ग्रमीणों ने किया श्रमदान

गाजीपुरः सड़क बनाने के लिए ग्रमीणों ने किया श्रमदान

Share This:

सामूहिक प्रयास में बड़ी ताकत होती है। गाजीपुर जिले के बिरनो ब्लॉक के दिदोहर गांव के भिखरपुर मौजा में ग्रामीणों ने इस बात को सही साबित कर दिखाया है। पिछले 15 वर्षों से नाली और सड़क का निर्माण न होने से क्षुब्ध ग्रामीणों ने बुधवार को ग्रामप्रधान प्रतिनिधि एवं जिला पंचायत सदस्य गुड्डु यादव का पुतला फूंका और जमकर नारेबाजी भी की।

ग्रामीणों ने स्वयं श्रमदान कर रास्ते पर मिट्टी भी डाला। ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले 15 वर्षों से गांव के भिखरपुर मौजा का अनदेखी किया जा रहा है पिछले 15 वर्षो में गांव में कोई भी विकास कार्य नही हुआ है।लोगों ने बताया कि ग्रामप्रधान और सचिव की मिलीभगत से ग्रामसभा के धन का बंदरबाट किया जा रहा है। बरसात के दिनों में कच्ची सड़क पर इतना जल जमाव हो जाता है कि लोगों को घुटने भर पानी में प्रवेश कर जाना पड़ता है।

ग्रामीणों ने बताया कि ग्रामप्रधान प्रतिनिधि से चकरोड बनवाने के लिए कहने पर बजट का अभाव की बात कहकर टाल देते है। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों से जल्द से जल्द रास्ते को बनवाने और ग्रामसभा की उच्चस्तरीय जांच कराने की मांग की है। प्रदर्शन करने वाले लोगों में प्रेम राजभर, मुकेश राजभर, दर्शन राजभर, रामबृक्ष राजभर,उपेंद्र पटेल, कांता राजभर, अरविंदर राजभर, धर्मेंद्र राजभर, बेचू राजभर आदि लोग थे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह

Leave a Reply

Top