आम आदमी इन दिनों पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से पहले ही काफी परेशान था कि इस बीच उसे एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी के दाम 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं। ऐसे में पहले से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सीएनजी के बढ़े दामों ने उसके बजट को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है।
इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानि आईजीएल ने अपने बयान में कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में गिरावट के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ी है, जिसके कारण हमें ये कदम उठाना पड़ा है। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएगी। जहां दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ने से ये अब 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी, तो वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी।
IGL announces revision in CNG price with effect from 29th May 2018. New CNG price in Delhi will be Rs. 41.97 per kg, and in Noida, Greater Noida & Ghaziabad it will be Rs. 48.60 per kg.
Discount of Rs. 1.50 continues during 12:30 am to 5:30 am at select CNG stations.— Indraprastha Gas Ltd (@IGLSocial) May 28, 2018
वहीं आईजीएल ने कहा है कि कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर रात 12:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक सीएनजी के मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रहेगी। ऐसे में रात 12:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक दिल्ली में 40.47 रुपये, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.10 रुपये किलोग्राम रहेगी।