You are here
Home > slider > आम आदमी को लगा एक और झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी हुई महंगी, यहां जानें बढ़े हुए दाम

आम आदमी को लगा एक और झटका, पेट्रोल-डीजल के बाद CNG भी हुई महंगी, यहां जानें बढ़े हुए दाम

Share This:

आम आदमी इन दिनों पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों से पहले ही काफी परेशान था कि इस बीच उसे एक और बड़ा झटका लगा है। दरअसल, देश की राजधानी दिल्ली में अब सीएनजी के दाम 1.36 रुपये प्रति किलोग्राम बढ़ गए हैं। ऐसे में पहले से पेट्रोल-डीजल के बढ़े दामों की मार झेल रहे आम आदमी के लिए सीएनजी के बढ़े दामों ने उसके बजट को पूरी तरह से हिलाकर रख दिया है।

इंद्रप्रस्थ गैस लिमिटेड यानि आईजीएल ने अपने बयान में कहा कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में बढ़ोतरी और रुपये में गिरावट के चलते कच्चे माल की लागत बढ़ी है, जिसके कारण हमें ये कदम उठाना पड़ा है। बढ़ी हुई कीमतें सोमवार आधी रात से लागू हो जाएगी। जहां दिल्ली में सीएनजी के दाम बढ़ने से ये अब 41.97 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी, तो वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में इसकी कीमत 48.60 रुपये प्रति किलोग्राम हो जाएगी।

वहीं आईजीएल ने कहा है कि कुछ चुनिंदा आउटलेट्स पर रात 12:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक सीएनजी के मूल्य में 1.50 रुपये प्रति किलोग्राम की छूट जारी रहेगी। ऐसे में रात 12:30 बजे से सुबह 05:30 बजे तक दिल्ली में 40.47 रुपये, नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 47.10 रुपये किलोग्राम रहेगी।

Leave a Reply

Top