आज CBSE के 10वीं बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए गये, जिसमें कई बच्चों ने सफलता हासिल की, लोकिन बीते दिनों उत्तराखण्ड बोर्ड परीक्षा के भी परीक्षा परिणाम घोषित किया गया थे, जिसमें करीब 75 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की लेकिन देहरादून में एक स्कूल ऐसा भी हैं, जहा हाई स्कूल का एक भी बच्चा पास नहीं हुआ। शायद आपको यकीन न आए परंतु सच्चाई यहीं हैं, जी हां चंपावत जिले के राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कंयुडा का एक भी बच्चा पास नहीं हो सका।
कंयुडा विद्यालय का ये हाल इसलिए हैं क्योकि विद्धालय में विज्ञान संकाय का सिर्फ एक ही शिक्षक हैं, जी हा पूरे विद्धालय मे सभी विषयों के शिक्षक तो हैं परंतु विज्ञान संकाय का एक ही शिक्षक हैं। यह परीक्षा परिणाम इसलिए भी आशचर्यजनक बैं क्योकि इस बार का परीक्षा फल पहले की तुलना में अधिक हैं।
विद्धालय के प्रधानाचार्य बीरेंद्र सिंह राणा ने बताया की इस बार अंग्रेजी और विज्ञान में सबसे अधिक छात्र छात्राए फेल हुए हैं, जिससे वो भी काफी निराश हैं।