अंतराष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2018 के अवसर पर केन्द्रीय योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा अनुसंधान परिषद आयुष मंत्रालय की ओर से 21 मई से 21 जून 2018 तक नि:शुल्क योग शिविर का आयोजन विभिन्न शैक्षणिक संस्थाओं में कराया जा रहा है। इसी क्रम में गाजियाबाद के निवारी मोदीनगर स्थित श्योरविन इंटरनेशनल रेजीडेंशियल स्कूल के ऑडिटोरियम में मंगलवार को निःशुल्क योग कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें करीब 150 लोगों ने भाग लिया। आयोजन में बताया गया कि शरीर की समस्याओं को योग के माध्यम से ठीक किया जा सकता है।
शिविर में कई रोगों से बचने के लिए कई विशेष अभ्यास भी कराए गए। योग शरीर के लिए कैसे लाभदायक है इसकी विस्तृत जानकारी भी दी गई।शिविर में लोगों को स्वस्थ भारत का भी संदेश देिया गया। कार्यक्रम का आयोजन उ०प्र० योग ऐसोसिएशन के सानिध्य में कराया जा रहा है।