You are here
Home > slider > पॉस्को एक्ट में गिरफ्तारी न होने पर आमरण अनशन जारी

पॉस्को एक्ट में गिरफ्तारी न होने पर आमरण अनशन जारी

Share This:

गुरुग्राम।  विभिन्न सामाजिक एवं हिंदू संगठनों द्वारा पिछले 4 दिनों से मिनी सचिवालय परिसर में आमरण अनशन व धरना प्रदर्शन का आयोजन किया जा रहा है। हिंदू संगठन के प्रवक्ता हरीशंकर, बमबम ठाकुर ने बताया कि वर्ष 2013 में आसाराम बापू प्रकरण के दौरान कुछ टीवी चैनलों ने गुडग़ांव की एक नाबालिका को आसाराम प्रकरण से जोड़ते हुए गलत रुप से प्रसारित किया था, जिसका उसी समय विभिन्न सामाजिक संगठनों ने विरोध भी किया था। सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ पालम विहार पुलिस थाना में पॉस्को एक्ट के तहत वर्ष 2१५ में मामला भी दर्ज हुआ था, लेकिन आज तक भी आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो पाई है। पीडि़त परिवार ने पंजाब एंड हरियाणा उच्च न्यायालय में भी गुहार लगाई थी। उच्च न्यायालय ने वर्ष 2017 की 22 दिसंबर को पारित आदेश में गुडग़ांव पुलिस आयुक्त से आग्रह किया था कि इस मामले में तुरंत कार्यवाही की जाए, लेकिन आज तक भी कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जिससे पीडि़त परिवार व सामाजिक संगठनों में रोष व्याप्त होता जा रहा है।

गत सप्ताह मिनी सचिवालय पर प्रदर्शन कर उपायुक्त को ज्ञापन भी सौंपा गया था, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई इसलिए सभी सामाजिक व हिंदू संगठन पिछले 4 दिनों से मिनी सचिवालय परिसर में आमरण अनशन पर बैठे हुए हैं। इनमें कमल मल्हत्रा, रुपाली दुबे, मनोज त्यागी बाबा, मुरारी बाबा आदि शामिल हैं। इनका हौंसला अफजाई करने के लिए संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ता भी अनशन स्थल पर जमा हैं। ये प्रदर्शनकारी हाथों में तख्ती लिए बैठे हैं, जिन पर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग लिखी हुई है। जनजागरण मंच के अध्यक्ष मनज त्यागी बाबा का कहना है कि 3 साल पूर्व दर्ज हुए मामले में अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई, इससे साबित होता है कि उच्चाधिकारियों का आरोपियों को संरक्षण मिला हुआ है। उन्होंने कहा कि गरीब आदमी के लिए अलग कानून व प्रभावशाली लोगों के लिए अलग कानून बना है, एेसा लगता है। उनका कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर लिया जाता, तब तक आमरण अनशन जारी रहेगा।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गुरुग्राम से अभिषेक

Leave a Reply

Top