सीबीएसई के 10 कक्षा का रिजल्ट आज घोषित कर दिया गया, जिसमें गुरूग्राम के प्रखर मित्तल, , बिजनौर की रिमझिम अग्रवाल, शामली से नंदिनी गर्ग, कोचीन से श्रीलक्ष्मी ने 500 में से 499 अंक लाकर बाजी मारी। इस बार 16,38,428 छात्र 10 की परिक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से करीब 86.7 फीसदी बच्चों को सफलता हासिल हुई हैं, जिसनें लड़कियों का पास प्रतिशत 88.67 फीसदी रहा और लड़को का पास प्रतिशत 85.32 रहा। गौरतलब हैं की इस बार बीते 10 साल के बाद बोर्ड ने फिर 10 की परिक्षा शुरू करने का निर्णय लिया था।
वहीं रिजल्ट आने के बाद केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावेड़कर ने परिणाम आने के बाद बच्चों को बधाई देते दुए कहा की “10 की परिक्षा में सफल होने वालों बच्चों को बधाई। 10 वीं सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 10 वर्षों के बाद आयोजित की गई। यह मूल रूप से 12 वीं बोर्ड के लिए तैयारी है। जिन छात्रों की कंपार्टमेंट आयी हैं उन्हें दोबारा से तैयारी में लग जाना चाहिए और मुझे यकीन है कि वे अच्छा प्रदर्शन करेंगे”
Congratulations to those who’ve succeeded. 10th CBSE board exam was conducted after 10 years. This’s basically preparation for 12th board. Those students who’ve got compartment should prepare again & I’m sure they’ll do well: Union Minister Prakash Javadekar #CBSE10THResult2018 pic.twitter.com/59j0PAfRPz
— ANI (@ANI) May 29, 2018
अपको बता दे की इस बार सीबीएसई ने 10 वीं परीक्षा का आयोजन देश में इतने केद्रों पर कराया 4,453 वहीं देश से बाहर 78 परीक्षा केंद्र सफल आयोजन करवाया था। वहां इस बार कुल 8 ट्रांसजेंडरों ने भी परिक्षाए दी थी, जिसमें से 6 ट्रांसजेंडर 10 वी के ही थे।