सीबीएसई की दसवी कक्षा के नतीजे मंगलवार दोपहर को घोषित कर दिए गए। सीबीएसई की दसवीं की परीक्षा में चार छात्रों ने संयुक्त रूप से बराबर अंक प्राप्त कर टॉप किया है। इसमे गुरुग्राम के सेक्टर-55 के रहने वाले प्रखर मितल ने 499 अंक लेकर पहला स्थान हासिल किया है।
डीपीएस सैक्टर-45 के छात्र प्रखर मितल के पिता नितिन मितल ने अपने पुत्र की इसे सफलता का श्रेय उसकी मेहनत को दिया है। नितिन मितल ने बताया कि प्रखर को शुरू से ही पढने का शौक रहा है। वह हमेशा से ही अपनी परीक्षा में अच्छे अकं लाता रहा है। परिवार की ओर से कभी भी प्रखर पर पढाई के लिए दबाव नही बनाया गया। परिवार ने हमेशा प्रखर को उसके हिसाब से परीक्षा की तैयारियां करने की छूट दी थी। वहीं, प्रखर की माता प्राची अग्रवाल का कहना है कि प्रखर स्वयं ही अपनी तैयारियों को लेकर संजिदा रहता है । हमारी कोशिश होती थी कि प्रखर को उसकी तैयारियों के बीच कोई असुविधा ना हो। परिवार को प्रखर की कामयाबी पर नाज है। परिवार वालों ने प्रखर की इस कामयाबी का श्रेय स्कूल प्रिंसिपल और टीचर्स को देते हुए धन्यवाद दिया। जिनकी मेहनत और लगन से कराई गई पढ़ाई के कारण ही प्रखर ने इस मुकाम को हासिल किया है।
[हिन्द टीवी न्यूज के लिए गुरुग्राम से अभिषेक]