You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजियाबादः फ्लाईग टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन

गाजियाबादः फ्लाईग टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप का आयोजन

Share This:

आज 28 मई मंगलवार को गाजियाबाद के भगीरथ पब्लिक स्कूल संजय नगर में चल रही 2nd फ्लाईग टेनिस राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में लड़के और लड़कियों के वर्ग के मैच खेले गए ।जहां, सब जूनियर(बालक वर्ग) से क्वाटर फाइनल में पहुंचने वाली टीमे महाराष्ट्र, झारखंड, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, दिल्ली एनसीआर, राजस्थान उत्तराखंड रही,  वहीं, जूनियर (बालिका वर्ग) में महाराष्ट्र, तेलंगाना, कर्नाटक, दिल्ली एनसीआर उत्तराखंड यू पी और झारखंड रही

इससे पहले कल सोमवार की शाम 7 बजे चैम्पियनशिप का उद्घाटन किया गया । इस समरोह में मुख्य अतिथि रिटायर्ड पीसीएस अधिकारी श्री हरनाम सिंह और डॉ सोहन चौधरी और उपाध्यक्ष श्री शुभम चौधरी, एमेयोचर फ्लाइंग टेनिस एसोसिएशन आफ इंडिया के श्री अजय सिंह महासाचिव मौजूद थे।

इस अवसर पर भगीरथ सेवा संस्थान के निदेशक श्री अमिताभ शुक्ल ने सभी मेहमानों का स्वागत किया । आपको बता दे कि इस चैंपिनशिप में 15 राज्यों की टीमों ने जूनियर सब जूनियर कैटागिरी में लड़के और लड़कियों के वर्ग मे हिस्सा लिया है। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश फ्लाइंग टेनिस के चेयरमैन श्री अनादी शुक्ल भी अपस्थित रहे।

Leave a Reply

Top