You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > ढाई साल के मासूम का कत्ल, सोती रही योगी सरकार

ढाई साल के मासूम का कत्ल, सोती रही योगी सरकार

Share This:

योगी सरकार चाहे उत्तर प्रदेश में सुरक्षा के तमाम दावे करती हो, लेकिन सूबे में अपराध है कि थमने का नाम नहीं ले रहे हैं और ना ही आपराधियों के मन में पुलिस का कोई खौफ दिख रहा है, जिससे आपराधियों के हाथ खुल गये है और प्रदेश में आए दिन घटनायें बढती जा रही है। ऐसा ही एक ताजा मामला जालौन कोतवाली से सामने आया है, जहां एक बच्चे का शव तालाब में मिलने से लोगों में दहशत का माहौल है।

आपको बता दें कि ये पूरा मामला जालौन कोतवाली क्षेत्र के केथ गांव का है,जहां 25 मई की सुबह 8 बजे घर के बाहर एक मासूम खेल रहा था, लेकिन तभी ढाई साल का मासूम आचानक वहां से गायब हो गया था। घरवालों ने इसकी सूचना पुलिस में दी, वहीं जब अगले दिन घर के बाहर बने तालाब को पमपम सेट के जरिये खाली किया जा रहा था कि तभी अचानक उसमे बच्चे का हाथ दिखाई दिया। गावं वालों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने तालाब में खुदाई कराई तो वहां उस लापता हुए बच्चे का शव मिला। अपने बच्चे के शव को देख परिजनों की चीख पुकार शुरू हो गयी।

इस पूरे मामले में जालौन के एसपी सुरेन्द्र नाथ तिवारी ने बताया कि परिजनों द्वारा जो तहरीर दी गयी थी। उस पर जालौन कोतवाली पुलिस ने धारा 63 के अतंर्गत मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन जब तक पोस्टमार्टम की रिपोर्ट नहीं आ जाती तब तक कुछ नहीं कहा जा सकता। रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

हिन्द न्यूज टी.वी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

 

Leave a Reply

Top