You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > अधूरे पड़े हाईवे के निर्माण को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

अधूरे पड़े हाईवे के निर्माण को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन

Share This:

जालौन  का कालपी  धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक नगर के नाम से प्रसिद्ध हैं। लेकिन आज के समय में कालपी लगातार इसलिए सुर्खियों में रहती है की बीते डेढ़ दशक से एनएचआई का अधूरे पड़े फोर लेन हाईवे की वजह से, यहां आये दिन लगने वाले जाम, और एक्सीडेंट से होने वाली मौतों की वजह से। जिससे  निजात पाने के लिए कालपी की जनता ने एकजुट होकर एनएचएआई मुर्दाबाद, अवैध टोल प्लाजा बंद करो और कितनी और मौतों का इंतजार, कब होगा हाईवे निर्माण, का बैनर पोस्टर लेकर मानव श्रृंखला बनाकर एक रैली निकाली।  जिसमें राजनैतिक दल, समाजसेवी, अधिवक्ता और कई मंदिरों मस्जिदों के महंत व इमामों सहित सैकड़ों लोगो ने भाग लिया।

गौरतलब हैं कि बीते कई सालों से विवादित पड़ा नेशनल हाईवे जिसमें जाम लगना तथा एक्सीडेंट से मौते होना आम बात हो गयी हैं। जिसके अतिशीघ्र निर्माण हेतु हिन्दू-मुस्लिम एकता संघर्ष समिति के नेतृत्व में कालपी नगर के राजनैतिक दल, अधिवक्ताओं, समाजसेवियों तथा नगर की जनता सहित मंदिर के महंत व मस्जिद के इमाम आदि ने एनएसएआई मुर्दाबाद व अवैध टोल प्लाजा बंद करो, तथा कितनी और मौतों का इंतजार, कब होगा हाईवे निर्माण, का बैनल लेकर मानव श्रृंखला में सहभागिता दर्ज कराते हुये दुर्गा मंदिर से खानकाह शरीफ तक श्रृंखला बनाकर रैली निकाली।  कालपी क्षेत्र के विधायक नरेन्द्र पाल सिंह जादौन ने कहा कि यह कालपी नगर की जनता का पहला आंदोलनकारी कदम हैं, जिससे एनएसएआई शीघ्र फ्लाई ओवर का निर्माण कार्य शुरु करे पूर्व विधायक छोटेसिंह ने कहा कि जब तक उक्त ओवर ब्रिज का निर्माण नहीं होगा तक तक हम और कालपी नगर की जनता शांत नहीं बैठेगी, और अगर हमारी मांगे नहीं मानी जाती हैं उस स्थित में हम सब आमरण अनशन करने को विवश होंगे।

इस मौके पर मौजूद बड़ी मस्जिद के इमाम हाफिज इरशाद अशर्फी ने कहा कि इतिहास जानता है इस बात को जब भी भारतीयों को किसी भी चीज को लेकर कोई भी पीड़ा उठाने के लिये हम सभी हिन्दू – मुस्लिम ने एक होकर उस पीड़ा से लड़ने का जज्बा साहस दिखाया है, तो उस पीड़ा से निजात भी पाई हैं। कालपी का फ्लाई ओवर ब्रिज निर्माण हेतु हम सबको पीड़ा उठानी पड़ेगी वह दिन दूर नही होगे जब कालपी नगर में उक्त ब्रिज का निर्माण कार्य न हो जाए।  लक्ष्मी नारायण मंदिर के महंत बने श्री रामकरन दास ने भी इस मुहिम में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया तथा आखरी दम तक उक्त लड़ाई लड़ने हेतु संकल्पित हुये। कालपी नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन ने भी इस जनतिहकारी आन्दोलन में भाग लेकर कालपी नगर के हित की लड़ाई में शामिल होकर कहा कि एनएसएआई वाले अधिकारियों के विरुद्ध में कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत करवाया लेकिन कोई कार्यवाही नही की गई। इस मौके पर राघवेन्द्र सिंह जादौन उर्फ पुत्तन, भारत सिंह यादव सभासद, रामजी रामसखा व्यास सहित नगर व क्षेत्र के अनेको लोगों ने उक्त मानव श्रृंखला रैली में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

हिंद न्यूज टीवी के लिए जालौन से विक्की प्रजापति

Leave a Reply

Top