एफएमजीसी उत्पाद बनाने के बाद अब बाबा रामदेव की कंपनी पंतजली ने टेलीकॉम स्केटर में घुसने का मन बना लिया हैं। अयुर्वेदिक दवाओं से शुरू हुई पंतजलि अब भारत संचार निगम लिमिटेड के साथ मिलकर ‘स्वदेशी’ सिम कार्ड बनाने वाली हैं।
रामदेव बाबा ने पतंजलि ब्रांड के तहत भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) के साथ एक सिम कार्ड लॉन्च किया है जिसे ‘स्वदेशी समृद्धि सिम कार्ड’ नाम दिया गया है। फिलहाल ये सिम कार्ड सिर्फ पतंजलि के कर्मचारियों के लिए ही होगा। बाद में इसका विस्तार कर सिम कार्ड सभी ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा। इस सिम कार्ड के लिए ग्राहकों को 144 रुपये का रीचार्ज कराना होगा, जिसमें ग्राहकों को 2GB डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी।
इस सिम कार्ड से ग्राहकों को एक फायदा और मिलेगा, दरअसल इस सिम का प्रयोग करने वालों को पतंजलि प्रोडकट्स पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिलेगा, यही नहीं सिम का उपयोग करने वाले उपभोक्ताओं को 2.5 लाख रुपये तक का मेडिकल इंश्योरेंस और 5 लाख रुपए तक का लाइफ इंश्योरेंस भी दिया जाएगा। सिम की लॉन्चिंग के मौके पर बाबा रामदेव ने कहा, ‘बीएसएनएल एक स्वदेशी नेटवर्क है और पतंजलि और बीएसएनएल का लक्ष्य देश की सेवा करना है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘कंपनी का लक्ष्य चैरिटी करना है, हमारा नेटवर्क ना सिर्फ सस्ता डेटा और कॉल पैकेज देगा, बल्कि लोगों को हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस की सुविधा भी देगा।’