You are here
Home > breaking news > केजरीवाल के बाद कुमार विश्वास ने भी जेटली से मांगी माफी, वकील ने कहा – माफीनामा स्वीकृत

केजरीवाल के बाद कुमार विश्वास ने भी जेटली से मांगी माफी, वकील ने कहा – माफीनामा स्वीकृत

केजरीवाल के बाद कुमार विश्वास ने भी जेटली से मांगी माफी, वकील ने कहा - स्वीकृत

Share This:

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तर्ज पर अब कुमार विश्वास ने भी वित्तमंत्री अरुण जेटली से माफी मांग ली है। अरुण जेटली के वकील ने बताया कि माफीनामा स्वीकार कर लिया गया है।

बता दें, इसके पहले जब अरविंद केजरीवाल ने लोगों से माफी मांगनी शुरू की थी तो कुमार विश्वास ने उन पर काफी तंज कसा था।

पिछली सुनवाई में कुमार विश्वास ने अपना पक्ष रखते हुए कहा थी कि अपने पार्टी के सर्वोच्च नेता अरविंद केजरीवाल के कहने पर उन्होंने उनकी बातें दुहराई थीं। किसी भी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता की बात दुहराते हैं और इसी तरह अरविंद की बातों को उन्होंने दुहराया। विश्वास ने अपने वक्तव्य में केजरीवाल की तरफ़ इशारा करते हुए कहा कि जिस आदमी के कहने पर उनका नाम इस केस में जुड़ा, वह बीच रास्ते में मैदान छोड़ कर भाग गया।

ऐसे में मेरे पास इस केस से सम्बद्ध कोई दस्तावेज नहीं हैं। इसके लिए मैंने अरविंद से समय मांगा लेकिन वो न तो मिल रहे हैं, न तो कोई कागज़ भिजवा रहे हैं. इसलिए मेरा यह जानना ज़रूरी है कि अरविंद तब झूठ बोल रहे या अब झूठ बोल रहे हैं।

गौरतलब है कि अरविंद केजरीवाल ने सभी लोगों से यह कहते हुए माफी मांग ली थी कि उनके पास वक्त कमी है और वे कोर्ट-कचहरी का चक्कर नहीं लगा सकते हैं। इससे विकास का काम प्रभावित होता है। जितना वक्त वे कोर्ट में देते हैं उतना वक्त वे जनता के बीच गुजारना चाहते हैं।

जानिए, मामला जिस पर किया था केस

केन्द्रीय मंत्री अरुण जेटली ने डीडीसीए केस में दस करोड़ रुपए की मानहानि का केस किया था। पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल समेत अन्य सभी नामजदों ने अरुण जेटली से माफ़ी मांग ली थी जिसके बाद अरुण जेटली ने उनके ख़िलाफ़ केस वापस ले लिया था। अब इस केस में विश्वास अकेले रह गए थे। विश्वास का पक्ष सुनने के बाद जज ने केस की अगली तारीख़ 28 मई को तय की थी।

Leave a Reply

Top