You are here
Home > breaking news > कर्नाटक सीएम के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- कुमारस्वामी का बयान किसी गाली से कम नहीं

कर्नाटक सीएम के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- कुमारस्वामी का बयान किसी गाली से कम नहीं

कर्नाटक सीएम के बयान पर भड़की भाजपा, कहा- कुमारस्वामी का बयान किसी गाली से कम नहीं

Share This:

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी के बयान पर जबरदस्त तंज कसा, जिसमें उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस की दया पर हूं, बिना कांग्रेस में कुछ नहीं कर सकता।

संबित पात्रा ने कहा कि कुमारस्वामी के बयान से स्पष्ट है कि वे राज्य की जनता के प्रति नहीं बल्कि कांग्रेस पार्टी के प्रति ऋणी हैं और उसकी दया पर आश्रित हैं, ये भारत के लोकतंत्र के लिए किसी गाली से कम नहीं है।

उन्होंने आगे कहा कि आज ये साबित हो चुका है कि 10 जनपथ से कर्नाटक की सरकार को चलाने का इशारा हो चुका है, जबकि कल ही मोदी जी ने बागपत में कहा था कि सरकार जनपथ से नहीं जनमत से चलनी चाहिए। मुझे लगता है कि मोदी जी का संदेश कर्नाटक तक पहुंचना चाहिए।

संबित पात्रा ने शायराना अंदाज में कहा कि,
कुमार कह रहे जनता नहीं स्वामी,
मैं हूं 10 जनपथ का वरदानी,
देता रहूंगा सोनिया-राहुल को सलामी,
चाहे कांग्रेस करे लूट-खसूट मनमानी,
मैं कहूंगा नमामि नमामि नमामि..

येदियुरप्पा ने कहा, माफी मांगे कुमारस्वामी

कर्नाटक के दो दिन के लिए मुख्यमंत्री बनाए गए येदियुरप्पा ने कहा कि कुमारस्वामी का बयान बहुत निऱाशाजनक है। उन्होंने राज्य की जनता की रक्षा और विकास की शपथ ली है। उन्हें राज्य की जनता से माफी मांगनी चाहिए।

कुमारस्वामी ने दिया ये बयान
आपको बता दें कि कर्नाटक के सीएम एचडी कुमारस्वामी ने आज कहा कि मैं कांग्रेस की दया पर हूं। मैं एक मुख्यमंत्री के तौर पर राज्य के विकास के लिए जिम्मेदार हूं।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे मुख्यमंत्री के रूप में अपना काम करना है, मुझे कांग्रेस के नेताओं से अनुमति लेनी है, उनकी अनुमति के बिना मैं कुछ भी नहीं कर सकता, उन्होंने मुझे समर्थन दिया है।

आपको बता दें, राज्य में कांग्रेस के पास 78 सीटें हैं और जेडीएस के पास केवल 38 सीटें हैं। लेकिन कांग्रेस ने कुमारस्वामी को समर्थन देकर सरकार बनवाई है। जबकि सबसे बड़ी पार्टी राज्य की सत्ता से बाहर है।

Leave a Reply

Top