आईपीएल सीजन-11 की शुरूआज में चेन्नई की टीम के लिए कहा जा रहा था कि इस टीम में उम्रदराज खिलाड़ी हैं, लेकिन आईपीएल सीजन-11 का खिताब अपने नाम करकर चेन्नई के शेरों ने बता दिया कि आईपीएल में उम्र नहीं खेल देखा जाता है। आईपीएल सीजन-11 के फाइनल में चेन्नई समेत कई खिलाड़ियों को ईनामी राशि दी गई, जिसके वो हकदर थे। चलिए जानते हैं किस टीम और खिलाड़ी को क्या दिया गया। वहीं चेन्नई सुपरकिंग्स को खिताब जीतने के बाद 20 करोड़ की इनामी राशि का चेक मिला।
सनराइजर्स हैदराबाद को रनर्स-अप के लिए 12.5 करोड़ रुपये, ऑरेंज कैप (सबसे ज्यादा रन) विजेता केन विलियसमन को 10 लाख रुपये और पर्पल कैप (सबसे ज्यादा विकेट) विजेता एंड्रयू टाय को 10 लाख रुपये का चेक मिला। वहीं प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट (मोस्ट वेल्यूएबल प्लेयर) विजेता सुनील नरेन को 10 लाख रुपये का चेक दिया गया। साथ ही इमर्जिंग प्लेयर अवॉर्ड विजेता ऋषभ पंत को 10 लाख रुपये का चेक और फाइनल मुकाबले में शेन वॉटसन को मैन ऑफ दे मैच के लिए 5 लाख रुपये का चेक दिया गया।
CHAMPIONS – 2018 #IPLFinal pic.twitter.com/TwuBh3rn2S
— IndianPremierLeague (@IPL) May 27, 2018
वहीं आईपीएल सीजन-11 के खेले गए फाइनल मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से मात देकर खिताब अपने नाम किया। चेन्नई ने सातवें फाइनल में तीसरी बार आईपीएल का खिताब जीता है। इससे पहले धोनी बिग्रेड ने 2010 और 2011 में खिताब अपने नाम किया था।