आगरा रेंज एडीजी अजय आनंद आज मथुरा पहुंचे और महिला थाना परिसर और नेशनल गेम का उद्घाटन किया गया पुलिस लाइन के मैदान में तीन दिवसीय नेशनल गेम का फीता काटकर उद्घाटन किया। नेशनल गेम में राज्यों के सैकड़ों प्रतिभागी भाग ले रहे हैं तीन दिनो तक चलने वाले नेशनल गेम का शुभारम्भ किया गया। मथुरा पुलिस लाइन के मैदान मे पहली बार नेशनल गेमो का आयोजन किया गया अलग अलग राज्यों से आये सैकेडों छात्र छात्राओं की सुविधा के लिए खाने पीने और चिकित्सा सुविधाओं का ध्यान रखा गया।
एडीजे अजय आनंद ने कहा कि सबसे पहले पुलिस लाइन के पुलिस मॉडर्न स्कूल के तत्वाधान में तीन दिवसीय नेशनल गेम कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया है। इस प्रतियोगिता में 9 स्टेट के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं बाहर से आये सभी प्रतिभागीयों के लिए कई खेल कूद की कैटेगरी रखी गयी है जैसे दौड, कबड्डी, खो खो, शतरंज और भी कई प्रकार के खेल रखे गये है। पुलिस माँडर्न स्कूल के माध्यम से खेल कूद की प्रतियोगिता रखी गयी है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मथुरा से राहुल खरे