You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > राजभर ने फिर कसा सपा और बसपा पर तंज, कहा खुद कानून को कंट्रोल नही किए, हम पर सवाल उठाते है

राजभर ने फिर कसा सपा और बसपा पर तंज, कहा खुद कानून को कंट्रोल नही किए, हम पर सवाल उठाते है

Share This:

यूपी सरकार के विवादित मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने एक फिर से विवादित बयान देने से चर्चा में आ गए है। पूर्व सीएम अखिलेश और मायावती पर निशाना साधते हुए कहा कि जो खुद कानून पर कंट्रोल नही कर सके वे हमारी सरकार पर सवाल खडा कर रहे हैं। सपा दल से यूपी में चार बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं मगर उनकी सरकार में अपराधी खुला साड की तरह घुमते थे मगर हमारी सरकार में अपराधी डर की वजह से खुद थाने में जाकर आत्मसमर्पण करते है कि कहीं उनका भी एनकाउंटर न हो जाये,

ओम प्रकाश राजभर रविवार को गोंडा महासभा की रैली को करने गए थे। जहां पत्रकारों से रुबरु होने पर मंत्री ने पूर्व सीएम अखिलेश, अफसर, उद्वव ठाकरे और मायावती पर जमकर निशाना साधा।  वहीं अधिकारियो को भी आडे हाथों लेते हुए कहा कि तहसील और थाने स्तर पर गरीबों का सबसे ज्यादा शोषण होता है, जरूरतमंद की नही सुनी जाती, राशन कार्ड, आवास, पेंशन और शौचालय में अपात्र लोग शामिल है जो सपा और बसपा सरकार मे सूची में थे, एक ग्राम विकास अधिकारी 14 महिने में चाहता तो अपात्रों के नाम निकालकर पात्रों को लाभ दे सकता था मगर ऐसा नही किया ।

हमारी सरकार भ्रष्टाचार मुक्त और कानून का राज कायम करने वाली सरकार है,जिसका ही उदाहरण है कि अभी तक बीजेपी सरकार के किसी मंत्री पर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नही लगा है। वहीं मंत्री ने उद्वव ठाकरे द्वारा सीएम योगी पर की गई अभद्र टिप्पणी पर कहा कि वे लोग रोजगार और विकास पर चर्चा नही करते, बल्कि उजुल फुजुल बयान देकर चर्चा में बने रहते हैं, बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी ओम प्रकाश राजभर ने बोलते हुये कहा कि बसपा एक अनुशासित पार्टी है और जहां 14 साल रहने पर पता है कि उनकी पार्टी मे बडे से बडा नेता भी मायावती के सामने बोलने से डरता है।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव

Leave a Reply

Top