You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > गाजीपुर का समेकित विकास ही मेरा सपनाः मनोज सिन्हा

गाजीपुर का समेकित विकास ही मेरा सपनाः मनोज सिन्हा

गाजीपुर का समेकित विकास ही मेरा सपना

Share This:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश विकास की राह पर बढ रहा है, जिसे देखकर विपक्षी घबरा गये है उसी का नतीजा है साँप,विछू, नेवले सारे एक हो गए है। देश में सड़क,बिजली,रेल,स्वास्थ्य,शिक्षा,कृषि पर तेजी से काम हो रहा है जिसका असर आगामी आने वाले बर्षो में दिखेगा। ये बातें रेल राज्य व संचार राज्य मंत्री व गाजीपुर के सांसद मनोज सिन्हा ने केंद्र की भाजपा सरकार के 4 वर्ष पूरे होने पर भीड़ से खचाखच भरे लंका मैदान में आयोजित ‘गतिशील गाजीपुर’ कार्यक्रम में बोलते हुए कही।

सिन्हा ने अपने संसदीय क्षेत्र गाजीपुर में विगत 4 सालों में कराए गए कार्यो का रिपोर्ट कार्ड जनता के बीच रखते हुए कहा कि ग़ाज़ीपुर का समेकित विकास ही मेरा सपना रहा है जो आपलोगों के आशीर्वाद से सेवा करने का मौका मिला। जिसपर पूरा खरा उतरने का हर संभव प्रयास किया है। चाहे वो गाजीपुर से दिल्ली ,कोलकाता, बम्बई,गुजरात,लखनऊ, वैष्णो देवी के लिए नई ट्रेनों की सौगात हो, या फोर लेन, टू लेंन, सहित सड़कों के चौड़ीकरण की बात हो, स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि जैसे कार्यो के लिए केंद्र की मोदी सरकार ने खुल कर विकास के लिए पैसा दिया है। जिले में बहुत सारे कार्य पूरे किए जा चुके है और बहुत सारे कार्यो को तीव्र गति से पूरा किया जा रहा है। विपक्षियो पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें कुछ सूझ नही रहा है इसलिए सारे विपक्षी मोदी को रोकने के लिए एक मंच साझा कर रहे है। आगे कहा कि जिले में अब तक कराए गए कार्यो में अगर कहीं भी मेरे द्वारा व्यक्तिगत हितलाभ लेने का अगर कोई भी आरोप सिद्ध कर देगा तो उसी वक्त मैं राजनीति से सन्यास ले लूँगा। मैं दावे के साथ कह सकता हू कि गाजीपुर में आज तक न कोई इतना काम कराया था औप ना ही भविष्य में दूसरी पार्टी के लोग करा पाएँगे। जनता के बीच 4 सालो में कराए गए सिन्हा द्वारा विकस कार्यो की एक डाक्यूमेंट्री फ़िल्म भी दिखाई गई। कार्यक्रम में दिव्यांगों, स्कूली बच्चों को खास तौर पर बुलाया गया था।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के संगठन महामंत्री सुनील बंसल ने अपने संबोधन में कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक ही सपना है कि विकास की हर वो एक किरण समाज के सबसे उपेक्षित,शोषित वर्ग को भी मिले जिसके वो हकदार है। बंसल ने अपने संछिप्त भाषण में मनोज सिन्हा के द्वारा कराये जा रहे विकास कार्यो की जमकर प्रसंशा की। आगे कहा कि सिन्हा की कथनी और करनी में कोई फर्क नही है। कार्यक्रम में देश के जाने माने हास्यकवि सुरेंद्र शर्मा द्वारा प्रस्तुत हास्य कविताओं, एंव शायरियों से जनता मंत्रमुग्ध हो गई। रविवार देर शाम से शुरू हुए कार्यक्रम में स्कूली छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया गया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह,पूर्व अध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह चौहान,कुँवर रमेश सिंह पप्पू , सुनील सिंह, सिद्धार्थ राय, विशाल सिंह, जमानिया विधायक सुनीता सिंह, सदर विधायक संगीता बलवंत के साथ-साथ हजारो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

हिन्द न्यूज टीवी के लिए गाजीपुर से सुनील सिंह

Leave a Reply

Top