कानपुर के एलनगंज स्थित टेफ्को कालोनी में करीब 900क्वार्टर बने थे जिनमें लगभग 5 हज़ार लोग अपना जीवन यापन कर रहे थे। जहां एक हाईकोर्ट के आदेश के बाद लोग अपना घर छोड़ने को अब मजबूर हो गए हैं।
इस टेफ्को कालोनी में कब्ज़ाधारकों से मकान खाली कराने को लेकर प्रशासन इतनी सक्रिय है कि उन्होंने मौके पर पीएसी की 30 कम्पनियां आरएएफ की 30 कम्पनियां क्यूआरटी की 7 टीमें और जिले की पूरी फोर्स मौके पर तैनात कर दी है। वहां पर हालात बेकाबू न हो इसके लिये पुलिस दस ड्रोन कैमरों से निगरानी रख रही है। पूरे कालोनी 20सीसीटीवी कैमरे लगाकर उपद्रवियों से बचने के लिए नज़र रखी जा रही है, साथ ही एम्बुलेंस की गाड़ियां भी कम्पोउंड में मौजूद है।
गौर करने वाली बात यह है कि टेफ्को कालोनी में पिछले 48 घण्टों से पानी बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्रशासन ने ठप कर दिया है,पूरे इलाके में धारा 144 लागू कर दी है,जिसका उल्लंघन करने पर तत्काल प्रभाव से लोगों पर धारा 188 के तहत मुकदमा दर्ज कर कार्यवाई करने का भी प्रावधान है। वहीं इस दौरान एलनगंज टेफ्को कालोनी के बाहर पुलिस फोर्स का सख्त पहरा है और सशस्त्र जवान छतों से भी निगरानी कर रहे हैं ।
प्रशासन ने कालोनी के आसपास वाले रास्तों पर रविवार सुबह 5 बजे से ही रूट डाइवर्जन कर दिया है जिसकी जानकारी यातायात एसपी सुशील कुमार ने दी।
सपनो को दफन कर के चलते बने हज़ारो परिवार
हाईकोर्ट के आदेश के तहत लोगों ने पहले तो बगावत की जंग छेड़ी थी लेकिन प्रशासन की सख्ती के चलते बीते शनिवार से ही लोगों ने अपना घर छोड़ना शुरू कर दिया था जिससे प्रशासन को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हो रही है और लोग अपने परिवारों के साथ सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए लोडर पर अपना सामान को लदवाकर अपना अपना घर छोड़ रहे है नज़ारा कुछ ऐसा था कि भीषण गर्मी के बाद भी लोग अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ समान बांध रहे है और आंखों में यहां की यादों को लेकर घर छोड़ रहे है। इस कॉलोनी में कई लोगों का बचपन बीता तो कइयों की बेटियों की डोली इस कॉलोनी से उठी,लेकिन अब हालत ये है कि हाइकोर्ट के 2 लाइन के आदेश ने इनके सपनो को चूर कर दिया और मजबूरन सारे सपने इसी कॉलोनी के घरों में दफन हो गए, दूसरी तरफ जिला प्रशासन ने दबाव बनाने के लिए लगातार लाउडस्पीकर से मुनादी करवा रहे हैं और कालोनी के अंदर बाहरी लोगों को आने से रोक रहे हैं।
जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह का कहना है कि लोगों से अपील की थी कि रविवार दोपहर तक अपना मकान बिना हिंसा के साथ खाली कर दे जिस पर लोग पूरा सहयोग कर रहे है वहीं डीएम ने यह भी बताया कि जो भी विरोध करेगा उसके खिलाफ कार्यवाई की जाएगी और पुलिस फोर्स की मदद से जबरन उसे कालोनी से बाहर का रास्ता दिखाना पड़ेगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए कानपुर से राघवेन्द्र सिंह