उत्तर प्रदेश के आधा दर्जन से अधिक भाजपा विधायकों को व्हाट्सएप्प मैसेज कर रंगदारी मांगने के मामले सामने आ चुके है और अब मुरादाबाद से विधायक रितेश गुप्ता भी निशाने पर है। रितेश गुप्ता के व्हाट्सएप नम्बर पर भी मैसेज भेजकर दस लाख रुपये देने की मांग की गई। दस लाख रुपये ना देने पर परिवार के सदस्यों की हत्या करने की धमकी के साथ विधायक को पुलिस को सूचना देने पर अंजाम भुगतने की चेतावनी भी मैसेज के जरिये दी गयी।
रितेश गुप्ता ने बताया कि उनके मोबाइल पर व्हाट्सअप मैसेज मंगलवार को किया गया था ओर एक वीडियो कॉल भी किया गया था लेकिन शहर में न होने की वजह से वह व्यस्त चल रहे थे इसलिए अपने व्हाट्सएप के मैसेज चैक नही कर पाए। घर लौटकर शाम को जब विधायक ने अपना व्हाट्सएप्प चैक किया तो उनके पैरो के नीचे से जमीन खिसक गई। मैसेज की जानकारी होते ही उन्होंने एसएसपी को फोन कर मामले की जानकारी दी और एसपी सिटी से मिल कर तहरीर देकर मामले में कार्रवाई करने कि मांग की। मुरादाबाद एसपी सिटी अंकित मित्तल ने बताया है कि विधायक रितेश गुप्ता की तहरीर पर मुकदमा पंजिकृत कर लिया गया है और मामले की जांच शुरु कर दी गई है।
हिन्द न्युज टीवी के लिए मुरादाबाद से नवनीत चौहान