प्रचीन समय से ही देखने को मिलता है भारत का इतिहास संतो से जुडा हुआ है, देश के कल्याण के लिये हमेशा तत्पर रहते हैं शायद यही कारण है कि भारत को संत की भूमि कहा जाता है । आज भी कुछ ऐसे संत देखने को मिलते है जो समाज के कल्याण के लिए दिन-रात तपस्या कर रहे है।
आज हम आपको एक ऐसे ही बाबा से मिलाते है जो तन मन से समाज के कल्याण के लिए दिन रात तपस्या में लगे है। जी हां,ये है पागल बाबा जो यूपी के जौनपुर के सीहीपुर काली माता मंदिर के पास 23 तारीख से पंचाग्नि की तपस्या कर रहे है। यह तप वो समाज के कल्याण के लिए एवं गौ माता की रक्षा के लिए तथा नशा मुक्ति की जन जागृति फैलाने के लिएबाबा से बात पता करने पर पता चला कि यह उनकी 19वीं तपस्या है,वो पिछले 18वर्षों से लगातार अलग-अलग जगहों पर जेष्ठ मास में पंचाग्नि तपस्या करते है जो बहुत ही कठिन तपस्या होती है इसमें चारों तरफ से आग जलाकर बीच में बैठा जाता है। बाबा ने 25 मई की दोपहर समाधि भी ली जिसे शाम 5 बजे समाप्त कर दिया। बाबा ने साथ ही आसपास के लोगों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया।
[हिन्द न्यूज टीवी के लिए जौनपुर से अभिषेक पाण्डेय]