You are here
Home > अन्य > मुरैना के बैंक चुनाव में हुआ फर्जीवाड़ा

मुरैना के बैंक चुनाव में हुआ फर्जीवाड़ा

Share This:

मुरैना व्यवसायिक बैंक के 10 सदस्यीय संचालक मंडल के लिये हो रहे चुनाव के लिए मतदान हो रहा है। मतदान  के पहले चारघंटो में 35 प्रतिशत सद्स्यों ने अपने मताधिकार का उपयोग कर लिया है। सुबह कम गर्मी के कारण  सभी 14 मतदान केंद्रो पर मतदाताओं की कतारै देखी गयी पर गर्मी बढने के कारण मतदाता कम संख्या मे आए। सभी 4 वर्गों के लिये कुल 19  प्रत्याशी मैदान में है। सभी प्रत्याशी मतदाताओं को अपनी ओर रिझाने का कार्य कर रहे। चुनाव को शांतिपूर्ण कराने के लिये पुलिस प्रशासन को तैनात किया गया था तो  वहीं व्यवसायिक बैंक चुनाव में फर्जी मतदाता सक्रिय भी दिखे। मतदान करने पहुँचे वीरेन्द्र परमार (10004) का वोट पहले  ही कोई डालकर चला गया, उन्होने इस पर सवाल किया तो उन्हें सर्वसम्मति से पुन्य मतदान करने की इजाजत दे दी गई। अब यहां सवाल कई है की आखिर उस एक फर्जी वोट का लाभ किसको मिलेगा?  फर्जी मतदाता चाक चौबंद व्यवस्था होने के बाबजूद मतदान कैसे कर गया? मतदान करते समय पहचान पत्र क्यूँ नही देखा गया? और देखा गया तो एक व्यक्ति की दो पहचान कैसे? क्या मतदान कक्ष में बैठे सभी व्यक्ति मिलकर फर्जी मतदान करा रहे थे? कहा जा सकता है कि इस चुनाव से अधिकांश लोगो को मतलब नहीं था, लेकिन जिनको था उनके साथ छलावा हुआ। अगर जीत पहले से ही तेय कर दी गई थी तो मतदान कराने का क्या लाभ।

हिन्द न्युज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा 

Leave a Reply

Top