You are here
Home > slider > मोदी ने गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात

मोदी ने गन्ना किसानों को दी बड़ी सौगात

Share This:

यूपी की कैराना सीट बीजेपी के लिए कितनी अहम हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं की भले ही कैराना सीट पर चुनाव प्रचार थम गया हो पर फिर भी जब आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी के बागपत पहुंचे तो उन्होने मंच से  गन्ना किसानों को मंच को साधा। उत्तर-प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट पर कल (28 मई) उपचुनाव के लिए वोटिंग होनी हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे का उद्घाटन करने यूपी के बागपत पहुंचे थे।

बागपत में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा थी, जिस सभा को सबसे पहले योगी आदित्यनाथ ने संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए योगी ने कहा की ‘अगले साल तक यहां के गन्ना किसानों की समस्या खत्म हो जाएगी और यहां की गन्ना मिल दोगुनी रफ्तार से काम करेगी। यूपी की सरकार किसानों के लिए काम कर रही है और हमारी सरकार सभी गन्ना किसानों को उनकी फसल का उचित मूल्य दिलवाएगी।’

योगी आदित्यनाथ ने ये भी बताया कि बीजेपी सरकार ने राज्य में पहली बार किसानों को समर्थन मूल्य से अधिक दाम देने का काम किया है। 6 सालों से रुका गन्ने का भुगतान भी उनकी सरकार ने अदा किया है। साथ ही यूपी सरकार ने इस साल किसानों को गन्ने का 21 हजार करोड़ भुगतान किया है। योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में आए किसानों को संबोधित करते हुए वादा किया कि सरकार जल्द ही हर एक किसान को गन्ना मूल्य का भुगतान करेगी।

प्रधानमंत्री ने गन्ना किसानों की बात करते हुए कहा कि यहां के गन्ना किसानों के लिए भी हमारी सरकार निरंतर कार्य कर रही है, पिछले वर्ष ही हमने गन्ने का समर्थन मूल्य लगभग 11 प्रतिशत बढ़ाया था। जिससे गन्ने के 5 करोड़ किसानों को सीधा लाभ हुआ था। पीएम मोदी ने कहा कि गन्ना किसानों को चीनी मिलों से बकाया मिलने में देरी न हो,  इसके लिए सरकार ने तय किया है कि प्रति क्विंटल गन्ने पर 5 रुपए 50 पैसे की आर्थिक मदद चीनी मिलों को दी जाएगी। उन्होंने कहा कि लेकिन हमें पता है कि इसमें किस तरह का खेल होता है, इसलिए ये राशि चीनी मिलों को न देकर सीधे गन्ना किसानों के खाते में ट्रांसफर की जाएगी। इससे गन्ना किसानों का पैसा चीनी मिलों में फंसेगा नहीं।

आपको बता दे कि कैराना लोकसभा सीट बीजेपी सांसद हुकुम सिंह के निधन के बाद से खाली है, बीजेपी ने उनकी बेटी मृंगाका सिंह को ही अपना उम्मीदवार बनाया हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के समर्थन प्राप्त और राष्ट्रीय लोकदल  ने तबस्सुल हसन को प्रत्याशी बनाया है।

Leave a Reply

Top