You are here
Home > अन्य > खिताब के लिए चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगी टक्कर

खिताब के लिए चेन्नई और हैदराबाद के बीच होगी टक्कर

Share This:

आईपीएल के इस सीजन में टॉप पर रहने वाली दो टीमें, चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद आज आईपीएल 2018 के खिताब को अपने नाम करने के लिए भिड़ेंगी। यह मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। आज देखने वाली बात यह होगी की  चेन्नई तीसरी बार खिताब जीतने में कामयाब हो पाती हैं या फिर सनराइजर्स  पहले क्वालिफायर वन मुकाबले का बदला लेकर दूसरी बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम करती हैं।

इससे पहले दोनों टीमें 22 मई को क्वालिफायर वन में आमने-सामने थीं, जिसमें 2010 और 2011 की चैंपियन चेन्नई ने सनराइजर्स को दो विकेट से मात देकर फाइनल में अपनी जगह  बनाई थी। अगर इस बार के फाइनल को मिला दे तो अब तक चेन्नई  सात बार आईपीएल के  फाइनल में क्वालिफाई कर चुकी हैं। इस साल चेन्नई नें अपने दोनों ग्रुप मैचों में भी हैदराबाद को हराया है। वहीं सनराइजर्स दूसरे क्वालिफायर में कोलकाता नाइट राइडर्स को  उसी के मैदान ईडन गार्डंस पर 14 रनों से  हराकर अपने इस जीत के सिलसिले को बरकरार रखना चाहेगी।

चेन्नई को दो मैचों के बीच चार दिन का ब्रेक मिला है, जबकि सनराइजर्स का सात दिन में यह तीसरा मैच है, लिहाजा थकान का मसला होगा। अफगान क्रिकेट के ‘वंडर ब्वॉय’ राशिद खान ने पहले क्वालिफायर में चेन्नई  के   बल्लेबाजो को रन बनाने नहीं दिए और अपने 4 ओवर में उन्होंने  11 रन देकर दो विकेट लिये थे। वहीं राशिद ने शुक्रवार को भी केकेआर के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और  तीन विकेट चटकाए, साथ ही बल्ले से भी अपना योगदान देते हुए 10 गेंद में 34 रन बनाए।

चेन्नई के लिए पहले क्वालिफायर में फाफ डु प्लेसिस ने नाबाद 67 रन बनाकर अकेले दम पर जीत दिलाई थी। सैम बिलिंग्स के चोटिल होने के कारण उन्हें खेलने का मौका मिला और उन्होंने इसे बखूबी भुनाया। चेन्नई को सनराइजर्स के हरफनमौला कार्लोस ब्रेथवेट पर भी अंकुश लगाना होगा जिन्होंने केकेआर के खिलाफ डेथ ओवरों में उम्दा बल्लेबाजी की थी और चेन्नई के खिलाफ नाबाद 43 रन भी बनाए थे। सनराइजर्स के कप्तान केन विलियमसन पर भी सभी की निगाहें टीकि होंगी और उनसे वैसे ही प्रदर्शन की उम्मीद होगी, जो उन्होंने पूरे सीजन में दिखाया हैं।

Leave a Reply

Top