पन्ना जिले के गुनौर थाना क्षेत्र में दो किसानो के ऊपर पुलिस ने जमकर लाठी और डंडे बरसाए। दरअसल डायल हंड्रेड पर सवार कुछ पुलिसकर्मियों ने दो युवकों को रोका और पुछताछ के बहाने जबरदस्ती तू-तू, मैं-मैं शुरु कर दी और जब युवकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें मारा पीटा गया साथ ही धारा 151 का दुरपयोग कर युवकों को बंद कर जेल तक भिजवा दिया, जबकि मानवाधिकार साफ तौर से पुलिस को किसी भी व्यक्ति को मारपीट करने का अधिकार नहीं देता है तो सवाल यह खड़ा होता है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को मारपीट करने का अधिकार किसने दिया यदि वर्दीधारी ही गुंडागर्दी पर आतुर हो जाए तो फिर न्याय और सुरक्षा की मांग कहां रहेगी|
जब इस पूरे मामले पर जिला पंचायत अध्यक्ष रवि राज यादव से बात की गई तो उन्होंने इस घटना को निंदनीय बताया और कहा कि किसान प्रदेश की शान है और पुलिस सुरक्षा का प्रतीक, पुलिस को अपनी वर्दी की गरिमा रखनी चाहिए| किसानों को इस तरह से नहीं पीटना चाहिए था| इस बात को लेकर मैं जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से शिकायत करूंगा।
हालांकि इस पूरे मामले में जब पन्ना एसपी रियाज़ इक़बाल से बात की गई तो अपने ही कर्मचारियों को बचाते हुए उन्होने सिर्फ दो पुलिसकर्मियों पर लाइन अटैच की कार्यवाही कर मामले से अपना पल्ला झाड़ लिया|
हिन्द न्युज टीवी के लिए पन्ना से ब्यूरो रिपोर्ट टाइगर खान