देवरिया जिले के पुलिस मनोरंजन कार्यालय में जहाँ आज दीपक अपहरण काण्ड, करोड़ों की जमीन के फर्जी बैनामा और पचास हजार के इनामी मुख्य आरोपी सपा के जिला पंचायत अध्यक्ष राम प्रवेश यादव उर्फ़ बबलू यादव को पुलिस ने पत्रकारों के सामने पेश करते हुए, अधीक्षक रोहन पी कनय ने बताया, कि आरोपी बीते 24 दिनों से फरार चल रहा था और लखनऊ भागने की फ़िराक में था। आरोपी नेपाल में छुपा हुआ था। हमारी टीम लगातार छापेमारी कर रही थी। इसी दौरान आरोपी के नेपाल बार्डर के समीप होने की सूचना मिली। हमारी टीम ने मौके पर पहुंच कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
आपको बता दें कि रोहन पी कनय नें आरोपी पर पच्चीस हजार रुपये का ईनाम घोषित किया था, लेकिन फिर आईजी नें उसे पचास हजार रुपये कर दिया, वहीं रामप्रवेश के पास से दीपक मणि द्वारा हस्ताक्षर किया हुआ एक ओरिएंटल बैंक का चार लाख पचास हजार रूपए का चैक बरामद हुआ है।
लगभग दो महीने पहले ही पुलिस नें जिला पंचायत अध्यक्ष के भाई समेत 4 आरोपियों को अपाहरण के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । आरोपियों नें दीपक का अपहरण कर लगभग 10 करोड़ की जमीन का बैनामा कराया था। जिसमे मुख्य आरोपी रामप्रवेश यादव था।
हिन्द न्यूज टी.वी के लिए देवरिया से घनश्याम मिश्रा