You are here
Home > अन्य > नोएडा में कूड़े को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

नोएडा में कूड़े को लेकर फूटा लोगों का गुस्सा

Share This:

नॉएडा को बसे हुए लगभग 42 वर्ष हो चुके हैं लकिन अभी तक शहर के कूड़े के निस्तारण का कोई पुख्ता इंतज़ाम नहीं हो सका है,जिसके कारण पिछले एक साल से नोएडा के सेक्टर 54 में खाली पड़े मैदान में कूड़ा डाला जाता रहा जिससे आसपास के सेक्टरों में रह रहे लोगों का जीना मुस्किल हो गया है और अब लोगों ने सेक्टर-54 के ग्रीन बेल्ट में बनाए गये डंपिंग ग्राउंड का विरोध करना शुरू कर दिया है ।

नोएडा में कूडे का निस्तारण प्राधिकरण के लिए सिरदर्द साबित हो रहा है। नोएडा शहर के बीचों-बीच सैक्टर 54 में बसा शहरी वन क्षेत्र में कूडे-कचरे का ढेर इस बात का गवाह है कि नोएडा प्राधिकरण गुपचुप तरीके से डम्पिंग ग्राउंड बनाने का प्रयास कर रहा है। लेकिन इसकी भनक लगते ही सेक्टर के लोगों ने विरोध करना शुरू कर दिया । वही, सेक्टर-22,23, 55, 56, 57, 58, 59, 60,52और 53 से भारी तादाद में लोग सेक्टर 54 के पास इक्कठा होकर प्रदर्शन किया।

इस दौरान वहां से कूड़ा लेकर गुजर रहे ट्रेक्टर को भी रोका गया। प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना है कि इस कूड़ेदान से हमारा जीना मुश्किल हो गया है। कूड़ेदान के अंदर से इतनी बदबू आती है कि हमे सांस लेना मुश्किल हो रहा है। जब इस कूड़ेदान के बारे में नोएडा प्राधिकरण से शिकायत करते हैं तो वह लोग शिकायत तो सुन लेते हैं। लेकिन प्राधिकरण की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की जाती। इसलिए हम लोग अलग-अलग सेक्टर से इकट्ठा होकर सेक्टर 54 के ग्राउंड में प्रोटेस्ट कर रहे हैं ताकि मीडिया के माध्यम से नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को थोड़ी बहुत भी शर्म आए और वह इस पर कोई एक्शन ले। खैर अब देखना यह है कि क्या नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी इन महिलाओं की बातों को सुनकर अमल कर पाती है या नहीं यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।

 

हिन्द न्यूज टीवी के लिए नोएडा से हरीश तोमर

Leave a Reply

Top