मध्यप्रदेश के मन्दसौर में अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारी संघ अपनी मांगों को लेकर लगातार चौथे दिन हड़ताल पर बैठे हुए है।डाक कर्मचारी अपनी हड़ताल तब तक खत्म नहीं करेंगे जब तक उनकी मांग मध्यप्रदेश सरकार मान नहीं लेती है।
आपको बता दे कि अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचरियों ने वेतन और अन्य मांगों को लेकर बीते मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल की हुई है। जिसके चलते ग्रामीण इलाकों में डाक सेवायें प्रभावित हो रही है। ग्रामीण डाक कर्मचारी मौजूदा सरकार के खिलाफ अपने हित और मांगों को लेकर शहर के चौपाल पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रहे है। वहीं,धरना प्रदर्शन पर बैठे कर्मचारियो ने मीडिया के सामने अपना दुख प्रकट किया ।
अखिल भारतीय ग्रामीण डाक कर्मचारियों ने बताया कि कमलेशचन्द्र की रिपोर्ट के आधार पर ग्रामीण डाक सेवकों की सदस्यता का सत्यापन और सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू कराने की मांग कर रहे है। साथ ही ग्रामीण डाक कर्मचारियों को नगरीय कर्मचारियो की तरह सुविधा मिलें लेकिन, यदि मध्य प्रदेश सरकार ने हमारी मांगे नही मानी तो यह अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन जारी रहेगा।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मन्दसौर से बी एल धमानिया