कुछ घंटे पहले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के साथ 12 जून को सिंगापुर में होने वाली मुलाकात रद्द कर दी थी, लेकिन अब एक बार फिर ट्रंप ने कहा है कि सिंगापुर में किम के साथ प्रस्तावित शिखर वार्ता अब भी हो सकती है। वहीं ट्रंप ने ये भी कहा कि उत्तर कोरियाई अधिकारियों से उनका प्रशासन इसको लेकर बात कर रहा है। उन्होंने कहा ‘देखते हैं हम क्या होता है, हम उनसे अब बात कर रहे हैं। इसकी उनकी काफी इच्छा है। हम भी इसे करना चाहते हैं। हम देखेंगे कि क्या होता है।
We are having very productive talks with North Korea about reinstating the Summit which, if it does happen, will likely remain in Singapore on the same date, June 12th., and, if necessary, will be extended beyond that date.
— Donald J. Trump (@realDonaldTrump) May 26, 2018
वहीं इससे पहले दोनों नेताओं के बीच 12 जून को होने वाली ये मुलाकात रद्द कर दी गई थी। ट्रंप ने कहा था कि किम द्वारा हाल में दिए गए बयानों से यह मुलाकात संभव नहीं है। इससे पहले ट्रंप की ओर से ये इशारा भी किया गया था कि दोनों नेताओं के बीच की ये मुलाकात टल भी सकती है।
दरअसल, किम और ट्रंप की मुलाकात का समय तय होने के बाद किम ने चीन का दौरा किया था, जो कि अमेरिका की आंखों में खटकने लगा था। साथ ही किम द्वारा दिए गए बयानों को लेकर भी ट्रंप भड़क गए थे। वहीं इसके बाद अंदेशा लगने लगा कि ये मुलाकात रद्द हो सकती है, जिसके बाद व्हाइट हाउस की तरफ से एक ट्वीट में मुलाकात रद्द होने की जानकारी दी गई थी, लेकिन अब एक बार फिर इस ट्रंप ने कहा कि ये मुलाकात 12 जून को हो सकती है।