You are here
Home > राज्य > उत्तरप्रदेश > मोदी की रैली की तैयारियों को देखने, अचानक योगी पहुँचे बागपत

मोदी की रैली की तैयारियों को देखने, अचानक योगी पहुँचे बागपत

Share This:

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अचानक बागपत पहुंचे और 27 मई को ईस्टर्न पेरिफेरल हाईवे का उद्घाटन करने आ रहे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा की तैयारियों की समीक्षा की।
मुख्यमंत्री का अचानक दौरा होने से बागपत के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप की स्थिति बनी रही। जिला अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री आज शाम चार बजे बागपत के मविकला गांव स्थित जिला स्टेडियम में पहुंचे। सीएम योगी सीधे हेलीकॉप्टर से पहुंचे और 27 मई को प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। सीएम योगी ने रैली स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
योगी ने पत्रकारों से कहा कि पीएम मोदी 27 मई को ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेस-वे का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों के अनुसार ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे की कुल लंबाई 135 किलोमीटर है और यह 11 हजार करोड़ की लागत से बना है। बागपत पहुँचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह एक्सप्रेस -वे, एनसीआर का प्रदूषण कम भी करेगा।

Leave a Reply

Top