बागपत जनपद की मलकपुर शुगर मिल पर किसानों का करोड़ो रूपये के गन्ने का भुगतान बकाया है। इसकी मांग को लेकर पीड़ित किसान कई बार अधिकारियों से गुहार लगा चुके हैं पर अधिकारी उनका भुगतान नही करा रहे हैं। जिसके चलते किसानों के सामने भुखमरी जैसे हालात हैं और बकाया गन्ना भुगतान की मांग को लेकर दर्जनों किसान 21 मई से तहसील बड़ौत में धरने पर बैठे हैं और आज शनिवार को जीवाना गांव के रहने वाले किसान उदयवीर सिंह की अचानक से तबियत खराब हो गई और मौके पर पहुंचे सीएचसी बड़ौत के चिकित्सक ने किसान को मृत घोषित कर दिया। वहीं धरनारत किसानों में से दो अन्य किसानों की भी हालत भेहद गंभीर बताई गई।
अधिकारियों के मौके पर नही पंहुचने पर किसानों ने सरकार के खिलाफ हंगामा किया, पीड़ित किसानों का आरोप है कि पिछले पांच दिनों से धरने पर किसानों की सुध लेने के लिए कोई भी अधिकारी नही पहुंचा और सभी अधिकारी पीएम के कार्यक्रम में लगे रहे। किसान की मौत होने के चलते विपक्षियों ने भी निशाना साधते हुए सरकार को किसान विरोधी सरकार बताया।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बागपत से राहुल चौहान