You are here
Home > breaking news > खतरनाक वायरस है निपाह, 24 घंटे के अंदर ही मरीज चला जाता है कोमा में

खतरनाक वायरस है निपाह, 24 घंटे के अंदर ही मरीज चला जाता है कोमा में

खतरनाक वायरस है निपाह, 24 घंटे के अंदर ही मरीज चला जाता है कोमा में

Share This:

खतरनाक वायरस “निपाह” तेजी से पूरे देश में फैल रहा है। इसका कोई ईलाज नहीं है और मरीज 24 घंटे के अंदर “कोमा” में चला जाता है। यह बीमारी संक्रमित सुअरों और चमगादड़ों द्वारा फैल रही हैं। राज्य सरकारों की तरफ से एडवाइजरी जारी की जा रही हैं।

लक्षणः
1. बुखार
2. सिरदर्द
3. दिमागी संदेह (भ्रम)
4. उल्टियां
5. मांसपेशियों में दर्द
6. निमोनिया के लक्षण
7. हल्की बेहोशी
8. दिमागी सूजन

अपने आपको निम्न तरीके से सुरक्षित रखें –
1.सुअरों से दूर रहें।

2.ऐसे फल न खाएं, जिन्हें पक्षियों ने काटा हो। फलों को बहुत सावधानी से खरीदें और बाहर के खुले में मिलने वाले जूस का सेवन जरा भी न करें।

3.खजूर न खाएं।

4.चमगादड़ों के आवास के आस पास भी न जाएं।

5.कोई भी यात्रा अत्यावश्यक हो तो ही करें, संभव हो तो न ही करें।

6.चूंकि यह virus अत्यधिक संक्रामक है, इसीलिए बाहर का कुछ भी न खाएं, न पिएं।

7.चूंकि यह सुअरों से भी फैलता है, इसीलिए मांसाहार से भी बचें और ऐसी जगहों से भी, जहां मांसाहार का क्रय विक्रय होता है।

8.अगर कोई भी व्यक्ति संक्रमित होता है, तो तुरंत उसे इंटेंसिव केअर दें और उनके इस्तेमाल की किसी भी वस्तु को अलग रखें।

** ध्यान रखें कि जैव श्रृंखला प्रवेश करने वाला यह नवीनतम वायरस है। इसकी वैक्सीन और दवाइयां अभी प्रयोग के स्तर पर ही हैं। Intensive Care Unit के अलावा इसका फिलहाल कोई भी इलाज नही है ।

Leave a Reply

Top