You are here
Home > breaking news > मुस्लिम संगठन जमियत-उलमा-ए-हिंद ने कहा, मोदी सरकार से है हर कोई परेशान

मुस्लिम संगठन जमियत-उलमा-ए-हिंद ने कहा, मोदी सरकार से है हर कोई परेशान

मुस्लिम संगठन जमियत-उलमा-ए-हिंद ने कहा, मोदी सरकार से है हर कोई परेशान

Share This:

नई दिल्ली। मोदी सरकार से पूरा इंडिया परेशान है। विपक्ष ने जो गठबंधन बनाया है वह बहुत अच्छा है। रमजान का महीना है। मुसलमानों को चाहिए कि जो भी चुनाव हों वहां पर वोट करें और मुल्क को आगे ले जाने में विपक्ष की मदद करें। यह कहना है जमियत-उलमा-ए-हिंद के मौलाना हसीब सिद्दीकी का। लेकिन सवाल यह है कि 2014 में मुसलमानों ने भी भाजपा को वोट किया और उत्तर प्रदेश के चुनाव के दौरान भी भाजपा ने यह दावा किया कि मुसलमानों ने वोट किया है, तो इतनी जल्दी ऐसा क्या हो गया कि मुसलमान इतने नाराज हो गए हैं और मुस्लिम संगठन यह अपील करने लगे हैं कि मुसलमान विपक्ष को वोट करें न कि भाजपा को।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी मोदी सरकार की आलोचना की है। मायावती ने कहा है कि यह सरकार हर मोर्चे पर विफल रही है। पीएम हर चीज को ऐतिहासिक बनाना चाहते हैं। इसलिए तेल की कीमतें भी अपने ऐतिहासिक स्तर पर पहुंच गई हैं।

बता दें, पीएम नरेंद्र मोदी ने 26 मई 2014 को यानि आज ही के दिन प्रधानमंत्री पद की शपथ ली थी। सरकार के चार साल पूरे होने पर आज पीएम खुद ओडिशा के कटक में रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे। भाजपा अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली में प्रेस कांफ्रेंस करेंगे और सरकार के कई मंत्री अलग-अलग जगहों पर अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनायेंगे।

अब बात करते हैं उन बुनियादी सवालों का जिसका जवाब दिया जाना चाहिए-

1- समान नागरिक संहिता बीजेपी के चुनावी घोषणापत्र में हमेशा रहा है। इस मुद्दे पर इस सरकार ने क्या किया?
2- देशवासियों को 15 लाख रुपए कब मिलेंगे?
3- मोदी जी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि कांग्रेसियों ने घोटाले किए। लेकिन चार साल में कांग्रेसी नेताओं को गिरफ्तार क्यों नहीं किया गया?
4- देश का भविष्य अगर नौजवान हैं तो मोदी सरकार इन युवाओं के लिए क्या कर रही है?
5- देश समाजिक तौर पर बिखर रहा है। धर्म के नाम पर भेदभाव अपने चरम पर है? इस पर सरकार क्या कदम उठा रही है?
6- इस शासनकाल में युवा नौकरी क्यों नहीं पा सके?
7- चार साल में ग़रीबों और अमीरों के बीच फ़ासले को ख़त्म करने के लिए इस सरकार ने क्या किया?
8- पाकिस्तान के साथ हमारा रुख़ नरम क्यों है? क्या ये हमारी कमज़ोरी है या हमारा डर?
9- मोदी के शासनकाल में मुसलमानों को क्यों टारगेट किया जा रहा है?
10 -मॉब लिंचिंग कब बंद होगी?
11-सरकारी नौकरियों में कमी क्यों आती जा रही है?
12- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने खुद कहा था कि 80 फीसदी गौरक्षक आपराधिक तत्व हैं। फिर उनके ख़िलाफ़ ठोस कानूनी कार्रवाई क्यों नहीं की जाती है?
13- भारत हिंदू राष्ट्र कब बनेगा?
14-आप बुलेट ट्रेन पर रुपये क्यों खर्च कर रहे हैं, जबकि बहुत सारे विकास प्रोजेक्टस अब भी अधूरे हैं?
15- क्या कांग्रेस मुक्त भारत ही विकास है?

16- राम मंदिर और धारा 372 को लेकर आपकी क्या योजना है। इन्हें आपने अपने घोषणापत्र में भी शामिल किया था?

17-कश्मीरी पंडितों को फिर से कब बसाया जाएगा?

18- मोदी जी 70 साल को कोसना कब बंद करेंगे?

19- गंगा सफ़ाई को लेकर क्या हुआ?

20-भारतीय ट्रेन वक़्त पर आना-जाना कब शुरू करेगी?

सरकार के चार साल पूरा होने के जश्न से पूर्व भाजपा को इन सवालों का जवाब तो कम से कम तैयार ही कर लेना चाहिए था।

Leave a Reply

Top