शुक्रवार को IPL सीजन-11 का दूसरा क्वालिफायर कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच ईडन गार्डन्स में खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में हैदराबाद ने कोलकाता को 13 रन से मात दे दी। वहीं इस जीत के बाद अब हैदराबाद रविवार को चेन्नई से IPL सीजन-11 के फाइनल मुकाबले में टक्कर लेगी। वहीं इस मैच में कोलकाता ने टॉस जीता और हैदराबाद को पहले बल्लेबाजी करने का न्यौता दिया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 174 रन बनाए और कोलकाता के सामने जीत के लिए 175 रनों का लक्ष्य रखा।
वहीं जीत के लिए मिले 174 रनों का पीछा करने उतरी कोलकाता की शुरूआत बेहद अच्छी रही, लेकिन केकेआर 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 160 रन ही बना पाई। वहीं इस जीत के बाद हैदराबाद अब रविवार को चेन्नई से फाइनल मुकाबले में टक्कर लेगी। जहां IPL सीजन-11 का विजेता निर्धारिता होगा। हैदराबाद की तरफ से रिद्धिमान शाह ने 5 चौकों की मदद से 27 गेंदों में 35 रन बनाए।
वहीं केकेआर की तरफ से 2 छक्के और 6 चौकों की मदद से क्रिस लिन ने 31 गेंदों में 48 रन अपने बल्ले से उगले। इस सब के बीच ऑरेंज आर्मी को फाइनल में ले जाने में राशिद खान का अहम योगदान रहा। खान ने बल्ले से 4 छक्के और 2 चौकों की मदद से 10 गेंदों में 34 रन बनाए, तो वहीं 4 ओवर में 19 रन खर्चकर कोलकाता के 3 विकेट भी झटके।