नारी आज भी पुरुष प्रधान सत्ता के दमन का शिकार है महिला सशक्तिकरण जैसी बातें कुछ हद तक सच तो हैं पर पूरी तरह से नहीं क्योंकि ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के मंझारी गांव में देखने को मिला। यहां एक पति ने अपनी पत्नी के शरीर पर सिर्फ इसलिये धारदार हथियार से एक के बाद एक ताबड़तोड़ वार कर बेरहमी से उसे मारने की कोशिश की क्योंकि वह आधी रात को नींद से जागकर पढ़ाई कर रही थी।
राज बहादुर राम की पत्नी कंचन ग्रेजुएट है और अपने पैरों पर खड़ा होना चाहती है। इसके लिये वह घर के कामों से फुर्सत निकालकर प्रतियोगी परिक्षाओं के लिए पढ़ाई करती है बताया जा रहा है कि इन दिनों वह नर्सिंग की तैयारी कर रही थी। ज्यादातर वह आधी रात को उठकर पढ़ाई करती थी। शुक्रवार को घर का कामकाज निपटाकर वह रात को सो गई और आधी रात बीत जाने के बाद करीब तीन बजे से फिर पढ़ने बैठ गयी। शनिवार की भोर में करीब पांच बजे पति की नींद खुली तो वह कमरे में नहीं थी। इस पर जब उसने जाकर देखा तो वह पढ़ रही थी। इसको लेकर दोनों के बीच वाद-विवाद हुआ। इससे पति का गुस्सा सातवें आसमान पर जा पहुंचा और उसने घर में रखे धारदार हथियार से ताबड़तोड़ कई वार कर दिये। इसके बाद कंचन वहीं खून से लथपथ गिर पड़ी।
सुसराल वालों ने जब यह घटना देखी तो तत्काल उसे हरैया पीएचसी ले जाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल में भी हालत चिंताजनक होने पर उसे गोरखपुर मेडिकल कॉलेज के लिये रेफर कर दिया गया। बड़ी बात ये कि तीन घंटे बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। आरोपी पति राज बहादुर राम बेरोजगार है और उसे पत्नी की पढ़ाई से भी ऐतराज है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए बस्ती से सतीश श्रीवास्तव