मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में नक़ल माफिया प्रशासन पर किस तरह हावी है,इसका जीता जागता उदाहरण देखने को मिला,भोज मुक्त विश्व विद्द्यालय की बीए, बीएससी और बीकॉम के फर्स्ट सेमिस्टर परीक्षाओं में, जहां,परीक्षाओं में खुलेआम नक़ल चल रही है। प्रशासन ने केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही का नोटिस जारी करके अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लिया है।
शनिवार को मुरैना जिले की सबलगढ़ तहसील में शाश्कीय उत्कृष्ठ विदयालय में बीएससी के फर्स्ट सेमिस्टर जूलॉजी का पेपर था, जिसमे छात्रों को गाइड रखकर नकल कराई जा रही थी। छात्र अलग अलग झुण्ड बनाकर नकल कर रहे थे। यह सब प्रशानिक अधिकारियों की मिलीभगत से हो रहा है। नकल माफिया नकल के बदले छात्रों से एक मोटी रकम वसूल करते है जिसका एक बड़ा हिस्सा प्रशासन के लिए जाता है। यही कारण है कि नकल पर नकेल कसने में प्रशासन नाकाम साबित हो रहा है।
वहीं, शाश्कीय उत्कृष्ठ विदयालय में स्नातक की परीक्षाओं में छात्रों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है जिसका फायदा छात्र अलग अलग झुण्ड बनाकर नकल करने में उठाते है। वहीं,परीक्षा के शुरू होते ही नक़ल के ठेकेदार अपना नक़ल का खेल शुरु कर देते है।शासकीय कॉलेज सबलगढ़ में नक़ल का यह पहला मामला नहीं है,जब परीक्षाओं में नक़ल चल रही है। लगातार प्रशासन को मीडिया के द्वारा अवगत कराने के बाद हर बार ठोस कार्यवाही के नाम पर झूठा आश्वासन दिया जाता है। लेकिन नक़ल माफिया नक़ल के इस गोरख धंधे को चालू रखे हुए है, और इस तरह छात्रों का भविष्य दांव पर लगा हुआ है। आज भी जब प्रशासन से बात की गई तो केंद्राध्यक्ष और सहायक केंद्राध्यक्ष के खिलाफ कार्यवाही का नोटिस जारी करके अपनी जिम्मेदारी से पलड़ा झाड़ लिया है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा