मध्यप्रदेश शासन के स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह के काफिला जब अपने क्षेत्र का दौरा कर मुरैना की ओर लौट रहे था,तभी अचानक एनएच थ्री जरेरूआ गांव के पास काफिले में आगे चल रहा पायलट वाहन सामने खड़े ट्रक से अचानक जा टकराया।जिसमें बैठे तीन पुलिस कर्मी घायल हो गए।
बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य मंत्री का रिठोरा में कार्यक्रम था ।कार्यक्रम के बाद स्वास्थ्य मंत्री मुरैना के एनएच थ्री जरेरूआ गांव से जैसे ही गुजरे। उनके काफिले से आगे चल रहा पुलिस का पायलट वाहन का आगे का टायर फट गया जिससे पायलट वाहन सामने खड़े ट्रक से टकरा गया और पायलट वाहन में बैठे एएसआई एमएल मोर्य के साथ ड्राइवर जितेन्द्र व एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हादसे से पीछे चल रही स्वास्थ्य मंत्री रुस्तम सिंह की गाड़ी टकराने से बच गई। जिसमें बैठे स्वास्थ्य मंत्री बाल-बाल बच गए।
आपको बता दे कि स्वास्थ्य मंत्री की सुरक्षा में लगे पायलट वाहन को पुलिस ने हायर किया था। प्राइवेट वाहन का काफिले में तेजी से चलने के कारण टायर फट जाने से सामने खड़े ट्रक से जा टकराया, जिससे सुरक्षा में लगे एएसआई एमएल मोर्य गंभीर रूप से घायल हो गये।घायल एएसआई को जिला चिकित्सालय में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। वहीं घायल एएसआई को इस बात का दुख है कि इस हादसे के बाद कोई देखने भी नहीं आया ।जबकि स्वास्थ्य मंत्री के काफिले का नेतृत्व करते समय यह हादसा हुआ है, लेकिन फिर भी स्वास्थ्य मंत्री ने अभी तक मेरा हाल जानने की कोशिश नहीं की है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट के साथ नितिन इंगले