मध्यप्रदेश के पन्ना टाइगर रिजर्व से लगे मनकी के जंगल में अचानक एक बाघ ने आदिवासी के ऊपर हमला कर दिया जिससे गंभीर रूप से घायल बेटू आदिवासी की जंगल में ही दर्दनाक मौत हो गई। सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मचारियों ने लाश रिकवरी की और पोस्टमार्टम के लिए लाया गया है।
आपको बता दें कि सरकार की योजना के तहत इन दिनों तेंदूपत्ता का संग्रहण का कार्य चल रहा है तेंदूपत्ता लेने गए मनकी गांव का एक आदिवासी पर बाघ ने हमला कर दिया। यह घटना टाइगर रिजर्व के बफर जोन से लगी हुई मन की बीच की है।जिले में पहली बार इंसान पर हुए बाघ के हमले के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं,घटना के बाद से इलाके के लोग दहशत में हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जब बेटू तेंदूपत्ता लेने गया था तभी बाघ ने हमला किया साथी गोपाल आदिवासी और छोटेलाल आदिवासी ने शोर मचाकर बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे नहीं बचाया जा सका।
जिले के एक अन्य क्षेत्र रेपुरा के 4 गांव में भी तेंदुए ने हमला किया है जिससे महिलाएं बच्चे और बुजुर्ग के साथ दो दर्जन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हे,कटनी जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए ब्यूरो रिपोर्ट के साथ नितिन इंगले