मध्यप्रदेश सरकार की जनविरोधी नीतियों से एक-एक किसान को अवगत कराने के लिए चिलचिलाती धूप में एक महीने से रोज सुबह से शाम तक ज्योतिरादित्य सिंधिया का एक निष्ठावान सिपाही जिला कांग्रेस के संगठन मंत्री संजय फक्कड दवारा जन जागरण यात्रा निकाली जा रही है।
आपको बता दे कि मुरैना जिले की सबलगढ तहसील में 2 मई को यह यात्रा आरंभ की गई। भीषण गर्मी के मौसम में भी इस यात्रा की नुक्कड़ व जन सभाओं में ग्रमीणों की संख्या उमड रही है। सबलगढ तहसील के गांव-गांव जाने वाली यह यात्रा 4 जून को समाप्त होगी । अभी तक 450 सभाये, 300 नुक्कड़ सभाएं कर सरकार की जनविरोधी नीतियों से अवगत कराया गया है ।वहीं, संजय फक्कड ने बताया कि यहां का एमएलए मृत प्रायः हो चुका है ।लोग छोटी छोटी समस्याओं के लिये मारे मारे घूम रहे है। क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का अभाव व्यापक स्तर पर देखा जा रहा है। गरीब पीडित हो रहा है,राशन की दुकान से लेकर इलाज के लिये लाइन लगाकर रहना पड रहा है। किसान आत्महत्या कर रहे है क्योकि, खेती से कोई लाभ नहीं मिल रहा है ।सरकार की नीतियों से सभी लोग परेशान हो गए है। गरीब और गरीब होता जा रहा है। ग्रामीणों में सरकार के प्रति आक्रोश भी उत्पन्न होता जा रहा है ।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए मुरैना से गिर्राज शर्मा