कुमारस्वामी के कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद आज उन्हें बहुमत परीक्षण का सामना करना होगा। हालांकि उनके लिए ये ज्यादा कठिन नहीं होगा क्योंकि वो पहले ही दावा कर चुके हैं कि उनके पास पूर्ण बहुमत है। आज विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 12:15 बजे शुरु होगी और सीएम कुमारस्वामी सदन में 2 बजे विश्वास मत प्रस्ताव पेश करेंगे। वहीं फ्लोर टेस्ट से पहले कांग्रेस और बीजेपी के बीच सदन में स्पीकर पद को लेकर भी भिड़ंत होगी।
विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए बीजेपी ने वरिष्ठ नेता और 5 बार के विधायक सुरेश कुमार को मैदान में उतारा है, तो वहीं कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन की तरफ से कांग्रेस के रमेश कुमार मैदान में हैं। बीजेपी के पास 104 सीटें हैं और कांग्रेस-जेडीएस के पास 78+36 सीटें हैं। ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि स्पीकर पद के लिए काफी खींचातानी हो सकती है। वहीं इससे पहले बुधवार शाम 04:30 बजे कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। साथ ही उनके साथ कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष जी. परमेश्वर ने डिप्टी सीएम पद की शपथ ली।