अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नॉर्थ कोरिया के लीडर किम जोंग उन से 12 जून को मुलाकात होनी थी, लेकिन इस बीच अब ये मुलाकात रद्द कर दी गई है। ट्रंप ने कहा कि किम द्वारा हाल में दिए गए बयानों से यह मुलाकात संभव नहीं है। इस मुलाकात पर पूरे विश्व की नजरें लगी हुई थी। इससे पहले ट्रंप की ओर से ये इशारा भी किया गया था कि दोनों नेताओं के बीच की ये मुलाकात टल भी सकती है।
A letter from the President to Chairman Kim Jong Un: “It is inappropriate, at this time, to have this long-planned meeting.” pic.twitter.com/3dDIp55xu1
— The White House (@WhiteHouse) May 24, 2018
दरअसल, किम और ट्रंप की मुलाकात का समय तय होने के बाद किम ने चीन का दौरा किया था, जो कि अमेरिका की आंखों में खटकने लगा था। साथ ही किम द्वारा दिए गए बयानों को लेकर भी ट्रंप भड़क गए थे। वहीं इसके बाद अंदेशा लगने लगा कि ये मुलाकात रद्द हो सकती है, जिसके बाद अब व्हाइट हाउस की तरफ से एक ट्वीट में मुलाकात रद्द होने की जानकारी दी गई।