You are here
Home > अन्य > गुरुग्राम के लोग मेदांता से क्यो परेशान !

गुरुग्राम के लोग मेदांता से क्यो परेशान !

Share This:

गुरुग्राम। हरियाणा के लोक निर्माण मंत्री नरबीर सिंह  ने सेक्टर-39 के सामने त्रिमूर्ति सोसायटी में बनाए जाने वाली सड़क का शिलान्यास किया। यह सड़क 3 महीने की निर्धारित समयावधि में लगभग 87 लाख 73 हजार रूपये की लागत से तैयार की जाएगी।
लोक निर्माण मंत्री नरबीर सिंह ने उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारा प्रयास है कि गुरुग्राम जिला को अत्याधुनिक सुविधाओं वाला जिला बनाया जाए। पिछली सरकारों ने कभी इस जिला की ओर ध्यान नही दिया लेकिन हम चाहते है कि 50 प्रतिशत से भी अधिक रेवेन्यू देने वाले गुरुग्राम जिला को उसका हक मिले और यहां निष्पक्ष होकर विकास कार्य करवाए जाएं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि पिछली सरकारों ने अपने कार्यकाल में गुरुग्राम की गगनचुंबी इमारतों को बनाने के लिए लाइसेंस तो दिए लेकिन उन्हें मूलभूत सुविधाएं जैसे-बिजली, पानी व सड़क आदि की सुविधाएं नही दी। हमारी सरकार ने सत्ता में आते ही लोगों को ये सुविधाएं उपलब्ध करवाई। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम जिले में विकास कार्य करवाने में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल की भूमिका सबसे अधिक महत्वपूर्ण है।
मंत्री जी ने पिछली सरकार पर आरोेप लगाते हुए कहा की  पहले के शासनकाल में रहे मुख्यमंत्री चंडीगढ़ जाने वाली फाइलों को सूंघते थे कि उन फाइलों में उनके हलके की खुशबू है या नहीं, लेकिन मनोहर लाल निष्पक्ष होकर विकास कार्य करवाने में विश्वास रखते है और इसी का परिणाम है कि आज गुरुग्राम जिला में विकास कार्य लोगों की अपेक्षा से अधिक हो रहे हैं। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूदा सरकार द्वारा पिछले साढ़े तीन साल में किए गए विकास कार्य भी गिनवाए। उन्होंने कहा कि लोग अपनी समस्या के समाधान के लिए कभी भी उनसे मिल सकते हैं। वे हमेशा लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए तैयार हैं। इस अवसर पर लोक निर्माण मंत्री ने वहां रहने वाले लोगों की समस्याएं भी सुनी।
इस कार्यक्रम में लोक निर्माण मंत्री के समक्ष लगभग 11 शिकायतें रखी गई जिनका मौके पर ही समाधान कर दिया गया। लोगों ने लोक निर्माण मंत्री को बताया कि मेदांता अस्पताल के सामने होने के कारण यहां आने वाले लोग अवैध तरीके से अपने वाहनों की पार्किंग सड़क पर कर देते है जिससे यहां ट्रेफिक जाम की समस्या उत्पन्न होती है। लोक निर्माण मंत्री ने मौके पर उपस्थित एसएचओ को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।  कार्यक्रम में नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल, चीफ इंजीनियर एनडी वशिष्ठ, कार्यवाहक अधीक्षक अभियंता धर्मसिंह, पार्षद हेमंत कुमार सैन व कुलदीप यादव सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
हिंद न्यूज टीवी के लिए गुरूग्राम से सजंय

Leave a Reply

Top