चंडीगढ़। क्राईम ब्रांच की टीम ने ऐसे आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं जो चोरी जैसी वारदात को अंजाम अपने नशे की लत को पूरा करने के लिए देते थे। क्राईम ब्रांच 6 बल्लबगढ़ ने घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं। यह जानकारी आज हरियाणा पुलिस मुख्यालय के प्रवक्ता ने दी ।
गिरफतार किए गए आरोपियों मेें अजय उर्फ भाटी पुत्र सुरेश कुमार निवासी उंचा गांव बल्लबगढ, फरीदाबाद, कुलदीप निवासी गांव कैली बल्लबगढ, फरीदाबाद, गोविंद निवासी मकान सेक्टर 3 बल्लबगढ, फरीदाबाद शामिल हैं। प्रभारी क्राईम ब्रांच 6 उप निरीक्षक नवीन कुमार ने बताया कि आरोपियों को विशेष सूत्रों से मिली सूचना पर गिरफतार किया गया है। आरोपियों से घरों में चोरी करने की तीन वारदात सुलझाई गई है।
पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वह नशे करने के आदि है, जो स्मैक या इंजेक्शन वैगरह लेते है। और इसी वजह से आरोपियों के घर वाले भी परेशान रहते है। आरोपियी पहले भी एक दो बार जेल जा चुके है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपियों को आज अदालत में पेश कर जिला जेल नीमका भेजा जाएगा। आरोपियों से 1 सी.एन.जी आॅटो, 1 मोटरसाइकिल स्पेलेंडर, 1 मंगल सूत्र, 3 अंगूठी सोने, 4 जोडी पायजेब चांदी , 30,000/-रू0 कैश, और 1 मोबाईल फोन, बरामद किया गया है।
हिन्द न्यूज टीवी के लिए चंडीगढ़ से अभिषेक