You are here
Home > slider > कर्नाटक के नाटक पर लगा पूर्ण विराम, कुमारस्वामी ने हासिल किया बहुमत

कर्नाटक के नाटक पर लगा पूर्ण विराम, कुमारस्वामी ने हासिल किया बहुमत

Share This:

15 मई से चलता आ रहा कर्नाटक के नाटक पर आज पूर्ण विराम लग गया जब कुमारस्वामी ने सदन में अपना बहुमत हासिल किया। कर्नाटक के मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने आज विधान सभा में ध्वनिमत से बहुमत हासिल कर लिया। इससे पहले शनिवार को येदुरप्पा ने बहुमत परीक्षण से पहले ही इस्तीफा दे दिया था। आपको बदा देे की कुमारस्वामी ने कांग्रेस के समर्थन से सरकार बनाई हैं। कांग्रेस और जेडीएस को मिला दे तो उनके पास 115 सीटे हैं,जिन्हे दो निर्दलीयों का भी समर्थन प्राप्त है जिससे  आंकड़ा 117 पहुंच जाता है, और बहुमत के लिए उन्हे 111 विधायको की आवश्यकता थी।

 इससे पहले बीजेपी ने विधानसभा स्पीकर के लिए अपने उम्मीदवार सुरेश कुमार का नामांकन किया था जिसका नाम उसने बाद में वापस ले लिया। सुरेश कुमार की जगह कांग्रेस के रमेश कुमार स्पीकर बने हैं।

वहीं कल कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री जी परमेश्वर ने कहा था कि कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन ने कुमारस्वामी के पूरे पांच साल मुख्यमंत्री बने रहने के समर्थन पर अब तक चर्चा नहीं की है। फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले परमेश्वर ने यह बात कह  कर सबको चौंका दिया था। दरअसल कांग्रेस नेता जी परमेश्वर ने कहा था की, ‘‘अभी इस बात पर फैसला किया जाना भी बाकी है कि कौन से विभाग उन्हें दिए जाएंगे और कौन सा हम लोगों के पास रहेगा। उन्हें पांच साल रहना चाहिये या हमें भी मिलेगा, उन तमाम विषयों पर हमने अब तक चर्चा नहीं की है।’ इससे पहले कल ही कांग्रेस के चाण्कय माने जाने वाले डी शिवकुमार के नाराज होन की खबरे आयी थी, जिसके बाद राहुल गांधी से उन्होने बात  की और मामला शांत हुआ था।

Leave a Reply

Top