अगर आपको बैंक का कोई काम है तो वह 30 मई से पहले ही कर ले, क्योकि आने वाली 30 मई और 31 मई को बैंकों ने हड़ताल का एलान किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा वेतन में दो फीसदी की बढोतरी को लेकर की गई हैं।
अगर आपको बैंक का कोई काम है तो वह 30 मई से पहले ही कर ले, क्योकि आने वाली 30 मई और 31 मई को बैंकों ने हड़ताल का एलान किया है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक कर्मचारियों ने दो दिन की हड़ताल की घोषणा की है। हड़ताल, भारतीय बैंक संघ (आईबीए) द्वारा वेतन में दो फीसदी की बढोतरी को लेकर की गई हैं। वेतन वृद्धि को लेकर पांच मई 2018 कलेकर पांच मई 2018 को हुई बैठक में आईबीए ने दो फीसदी बढ़त की पेशकश की थी जिसका बैंक कर्मियों ने विरोध किया था। यूनाइटेड फोरम और बैंक यूनियन्स के संयोजक देवीदास तुलजापुरकर ने कहा, ‘यह एनपीए के एवज में किये गये प्रावधान के कारण है जिससे बैंकों को नुकसान हुआ और इसके लिये कोई बैंक कर्मचारी जिम्मेदार नहीं है।’
पिछले दो-तीन साल में बैंक कर्मचारियों ने जन-धन, नोटबंदी, मुद्रा और अटल पेंशन योजना समेत सरकार की प्रमुख योजनाओं को लागू करने के लिये दिन-रात काम किया। तुलजापुरकर ने कहा , ‘इन सबसे उन पर काम का काफी बोझ बढ़ा।’ बैंक कर्मचारियों के पिछली वेतन समीक्षा में 15 फीसदी की वृद्धि की गयी थी।
युनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अंतर्गत आने वाले सभी 9 बैंक संगठनो ने मई के आखिर में 48 घंटों की हड़ताल पर जाने का फैसला लिया है। पांच मई को यूएफबीयू और आईबीए के बीच हुई बैठक में बैंक कर्मचारियों के लिए सिर्फ 2 फीसदी वेतन वृद्धि का प्रस्ताव दिया गया जिसे यूएफबीयू ने ठुकरा दिया और अब इसके खिलाफ देशव्यापी हड़ताल की बात कह रहे हैं।
बैंकों की इस हड़ताल से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता हैं लिहाजा अगर आपके जरूरी काम हैं तो इन्हें 30 मई से पहले ही कर लें।