You are here
Home > अन्य > योगी की पुलिस ने की BJP कार्यकर्ता के साथ अभद्रता

योगी की पुलिस ने की BJP कार्यकर्ता के साथ अभद्रता

Share This:

थाना बन्ना देवी इलाके का निवासी महेश माहौर (कोरी समाज) जिसके मोहल्ले से किसी एक दिव्यांग व्यक्ति को पुलिस पकड़ कर ले आई थी जिसकी जानकारी हेतु महेश माहौर थाने पर पहुंचा और पुलिस से उसके बारे में पूछ रहा था कि आखिर इसका गुनाह क्या है इसी बात पर पुलिस ने उससे परिचय लिया। जिस पर महेश माहौर ने अपना नाम और जाति बताते हुए BJP का कार्यकर्ता भी बताया। लेकिन इतना सुनते ही पुलिस वालों ने उसके साथ जातिसूचक और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट कर लॉकअप में बंद कर दिया। इसकी जानकारी कार्यकर्ता ने थाने से निकलकर बीजेपी के उच्च पदाधिकारियों को दी।

जिसके बाद आज BJP कार्यकर्ताओं ने घंटों तक थाना बन्ना देवी का घेराव किया और अभद्रता एवं मारपीट करने वाले दरोगा पारसनाथ सिंह व मुंशी अजय यादव समेत 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड करने की मांग कि, फिलहाल दरोगा समेत पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है लेकिन BJP कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो सभी के सभी बड़े आंदोलन को बाध्य होंगे। इसके अलावा आरोपी पुलिस कर्मियों के ऊपर 307 और एससी एसटी एक्ट में भी कार्रवाई की मांग की गई है।

हिन्द न्यूज टी.वी के लिए अलीगढ़ से अजय कुमार

Leave a Reply

Top